केकड़ी में गांधी जयंती पर होगा जिला स्तरीय समारोह
केकड़ी,01अक्टूबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्री खजान सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जिला स्तरीय समारोह के आयोजन आदेश जारी किए हैं।सर्वधर्म प्रार्थना सभा का जिला स्तरीय आयोजन सोमवार 2 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे गांधी पार्क केकडी एवं सम्बन्धित उपखण्ड मुख्यालय स्तर पर किया जायेगा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं गांधीजी के प्रिय भजन व रामधुन का आयोजन किए जाएंगे।