श्री नेमिनाथ मित्र मंडल द्वारा विशाल भजन संध्या का किया आयोजन
केकड़ी 30 सितंबर (केकड़ी पट्टी का न्यूज़ पोर्टल) शहर में स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी परिसर में श्री नेमिनाथ मित्र मंडल द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।ख्याति नाम संगीत सम्राट श्रेयांश सिंघवी ग्रुप नागौर द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ संगीत प्रारंभ हुआ जिन्होंने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी , जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। ऐतिहासिक भजन संध्या में महिला पुरुष भक्ति संगीत में झूम उठे ।श्री नेमिनाथ राजुल संवाद, श्री नेमी के चरण पड़े गिरनार की धरती पर, पवन वेग से उड़ने वाले चेतक घोड़े, कीर्तन की है रात बाबा, नाकोड़ा भैरव ,सहित कई शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी ।
स्थानीय कलाकार ऋषभ मित्तल द्वारा भी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।
मंच का उद्घाटन भागचंद, ज्ञानचंद विनय कुमार भगत सवार वाले ने,भगवान नेमिनाथ का चित्र अनावरण भागचंद, ज्ञानचंद, सुनील कुमार धूंधरी ने तथा आचार्य वैराग्यनंद जी महाराज के चित्र अनावरण शांतिलाल चोरुका,टीकम चंद रामथला,व चेतन जैन बिसुन्दनी तथा दीप प्रज्वलन अमरचंद, अशोक कुमार खुवाड़ा द्वारा किया गया। सभी कलाकारों का स्वागत अभिनंदन श्री नेमिनाथ अखंड ज्योत समिति व आयोजक श्री नेमिनाथ मित्र मंडल द्वारा किया गया ।
श्री त्रैलोक्य महामंडल विधान एवं विश्व शांतिमहायज्ञ का विसर्जन एवं पूर्णाहुति रेशु दीदी के सानिध्य एवं पंडित रतनलाल जैन के निर्देशन में किया गया ।