आर ए एस (प्रारंभिक) परीक्षा की तैयारी को दिया अंतिम रूप, 17 परीक्षा केंद्र पर होगी परीक्षा आयोजित

0

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर को
समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निःशुल्क रहने खाने की है व्यवस्था।

केकड़ी, 29 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में केकड़ी जिले में 5672 परीक्षार्थी भाग लेंगे । केकड़ी जिले में कुल 17 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी । इसमें पांच राजकीय एवं 12 गैर राजकीय संस्थाएं शामिल है । प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो वीडियोग्राफर लगाए जाएंगे एवं वीडियोग्राफी की जाएगी। सुरक्षा एवं जांच के लिए पुलिस कार्मिक की नियुक्ति भी की गई है ।

जिला कलक्टर श्री खजान सिंह ने बताया कि केकड़ी जिले के बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जिले के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा नि:शुल्क रात्रि ठहराव की व्यवस्था की गई है । साथ ही भोजन का भी उत्तम प्रबंध किया गया है । इससे केकड़ी जिले में परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत नहीं होगी । इसके लिए इन समाजसेवी संस्थाओं ने लगभग 500 परीक्षार्थी के रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था की है । आरएएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कई जगह देखा जा रहा है कि ठहरने के लिए कमरा नहीं मिल पा रहा है ।इसके लिए केकड़ी जिले के समाजसेवी संस्था ने विशेष पहल की है ।
जिले के बाहर से आने वाले परीक्षार्थी इन संस्थाओं के सदस्य से संपर्क कर व्यवस्था की जानकारी ले सकते है। सिंधी समाज के श्री नलराज मोब. 9414421350, छीपा समाज के श्री विनोद मोब. 9610036212 , सेन समाज के श्री सुरेश मोब. 9252967142 , स्वर्णकार समाज के श्री गोपाल मोब.9414434974 , त्रिवेणी महिला विकास संस्थान के डॉ.अविनाश मोब. 9784334778 , पारीक समाज के श्री जगदीश मोब. 9414555747 , दाधीच बगीची के श्री हरि प्रसाद मोब. 9414004936 , माली समाज के श्री हेमराज मोब. 9269081217, जीनगर समाज के श्री रतन मोब. 9414556956 , कुमावत समाज के श्री मनोज मोब . 9414278111 , रावणा राजपूत समाज के श्री रतन सिंह मोब. 9636 950 635 एवं जांगिड़ समाज के श्री भंवरलाल मोब. 9413 690101 से संपर्क कर ठहरने की व्यवस्था की जानकारी ली जा सकती है।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2023

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बनाई केकड़ी जिला हेल्प डेस्क ,जिला कलक्टर श्री खजान सिंह ने बताया कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा एक अक्टूबर को प्रातः 11 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी । अभ्यर्थी आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालन करना सुनिश्चित करें एवं निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने का प्रयास करें।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क शुरू की जाएगी । अभ्यर्थी हेल्प्डेस्क मोब. 6378849003 , 9610762719 एवं 9571939755 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page