पोस्टर एवं शपथ-पत्र के माध्यम से जगाई बाल विवाह रोकथाम की अलख
सरवाड़ 27 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तत्वावधान मे सरवाड़ ग्रामीण क्षेत्र मे पोस्टर एवं शपथ-पत्र के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम की अलख जगाई जा रही है। रणजीत सिंह ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान ग्रामीणो का अच्छा सहयोग मिल रहा है। बाल विवाह के बजाय बच्चो की शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। इस माह परियोजना कार्य क्षेत्र के 11 गांवो के अलावा गांवो मे भी जागरूक किया जा रहा है, कार्यक्रम मे राजीविका समूह, नेहरु युवा केंद्र, शिक्षको, आंगनबाड़ी टीम, सरपंच, सामाजिक कार्यकर्ताओ का अच्छा सहयोग मिल रहा है।