अतिरिक्त जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
केकड़ी, 27 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) नवगठित केकड़ी जिले के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्टर कक्ष में आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओ से अधिक से अधिक पात्र लोगों लाभान्वित किया जाए। उन्होंने बताया कि बैठक में महंगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन से वंचित , मिड डे मील , उड़ान ,पूरक पोषाहार , इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, इंदिरा गांधी रसोई ग्रामीण योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। ।
उन्होंने विभागों के अधिकारियों को फील्ड में जाकर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। उड़ान योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा आपूर्ति सामग्री की गुणवत्ता जांची जाए। स्टॉक, सप्लाई एवं डिमांड का आकलन करे वं कुशल प्रबंधन किया जाए ।
मिड डे मील एवं पूरक पोषाहार में भोजन की गुणवत्ता एवं पौष्टिकता का निरीक्षण किया जाए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में पात्र लाभार्थियो को स्मार्टफोन वितरित किया जाए। वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाए एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। ग्रामीण क्षेत्र में कोई भूखा ना सोए संकल्प के साथ सरकार ने इंदिरा गांधी रसोई ग्रामीण योजना शुरू की है। इंदिरा गांधी रसोई ग्रामीण में भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण समय-समय पर किया जाए।उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर एक तारीख एक घंटा एक साथ कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में निर्देशित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।