बघेरा कस्बे में भी तेजा जयंती पर हुए कई धार्मिक आयोजन
बघेरा 25 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) धार्मिक और ऐतिहासिक कस्बे बघेरा में वीर तेजाजी की जयंती तेजा दशमी के रुप में मनाई गई। इस अवसर पर यहां मेले का आयोजन किया गया।
मेले का हुआ आयोजन: प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेरा कस्बे में वराह सागर के किनारे टोडा गेट स्थित राम द्वारा में तेजाजी की धाम पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सोमवार को एक मेले का आयोजन किया गया जिसमें जाट समुदाय के साथ-साथ सभी जातियों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु तेजाजी महाराज के दर्शन करने पहुंचे। इस मेले को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा गया। कस्बे से महिलाये पूजा की थाल लेकर तेजाजी के धाम पर पहुंचती है और पूजा अर्चना करती है।
निकाली बिंदोरी : तेजा जयंती के पूर्व संध्या पर सोमवार को भक्त गणों द्वारा डीजे की धुन पर बिंदोरी निकाली गई जिसमें मुख्य पुजारा हाथ में त्रिशूल और तेजा जिनकी जोत लेकर नगर भ्रमण करते हैं । लोग मारवाड़ी गीतों और तेजाजी के गीतों पर थिरकते हुए नजर आए विशेषकर युवाओ में बड़ा उत्साह देखा गया।