प्रान्हेडा में फसल खराबे का अधिकारियों ने लिया जायजा
केकड़ी 25 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत प्रान्हेडा में सोमवार 24 सितंबर को मौसम की मार से हुए खराबे का जायजा लेने के लिए कृषि विभाग के अधिकारीयों ने क्षेत्र का दौरा कर फसल खराबी का जायजा लिया तथा ग्राम के किसानो को फसल खराबे का क्लेम करने का तरीका भी बताया।
कृषि विभाग कृषि पर्यवेक्षक अभय सिह शक्तावत ने बताया कि बीमित फसल को उक्त कारणो से होने की दशा मे घटना के 72 घंटो में नुकसान मे संबधित फसल बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इश्योरेस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18001809519 व 1800 4196116 पर सूचित करे । घटना घटने के 72 घंटे के भीतर प्रभावित किसान की ओर से क्रोप इश्योरेस ऐप अथवा फसल बीमा प्रतिनिधि Importantngter: तहमाल ‘कोऑर्डिनेटर केण्डी’ मागीलाल यादव मो. 8426070503 पर व राज किमान सुविधा एप का व्यक्तिगत आधार पर इंटीमेशन दर्ज करवाये। कृषि विभाग के कर्मचारी अभय सिंह शक्तावतने गाव की फसलो का जायजा लिये साथ ही उपस्थित श्रीमति लाडा देवी, संपदा व चतर्भुज,आमुतोष, धनराज सिंह आदि उपस्थित थे।