रबी फसल पूर्व उर्वरक आदान के संबंध में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक आयोजित

0

केकड़ी, 19 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)  रबी सीजन वर्ष 2023-24 मे उर्वरक आदान व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कृषि आदान थोक विक्रेता एंव आदान आपूर्ति कम्पनी प्रतिनिधीयो के साथ बैठक आयोजित की गई  । जिला कलक्टर श्री खजान सिंह ने बताया कि जिले में इस समय हो रही लगातार वर्षा से कुल बुवाई क्षेत्र में वृद्धि होना लाजमी है ।  इसके लिए जिले में समस्त निजी एवं सहकारी और राजकीय आदान वितरण प्रतिष्ठानों पर खाद बीज उर्वरक की उपलब्धता समय पर होना जरूरी है । साथ ही जिले मे पर्याप्त वर्षा होने के कारण 15 सितम्बर से बुवाई सीजन शुरू हो गया है। वर्तमान मे जिले में रबी सीजन 2023-24 का सम्भावित बुवाई क्षेत्र लगभग 2 लाख 11 हजार हेक्टर है। इसके लिए औसत रूप से डीएपी उवर्रक की 12 हजार मेट्रिक  टन और यूरिया उर्वरक की 25 हजार मैट्रिक टन सम्भावित आवश्यकता होगी । इसके लिए क्षेत्र के समस्त कृषि आदान विक्रेताओ से  नियमानुसार कानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए आदान की उपलब्धता एंव वितरण सुचारू रूप से जारी रखने को कहा गया। इससे जिले के किसानों को आदान सम्बधी किसी प्रकार की असुविधा नही होगी। विक्रेताओं को पीओएस मशीन की मॉनिटरिंग कर कालाबाजारी रोकने के प्रयास करने को कहा गया ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने बताया कि आदान थोक विक्रेताओं एवं आदान आपूर्ति कंपनी के प्रतिनिधियों को रबी सीजन में काश्तकारों को आवश्यकता अनुसार उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराने को कहा गया । साथ ही संकट काल में कालाबाजारी रोकने के प्रयास करने  को भी कहा गया। इस अवसर  कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री हेमराज मीणा , अधिकारी, कार्मिक ,निजी एवं  सहकारी और राजकीय आदान विक्रेता एवं आदान आपूर्ति कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page