चीफ ऑफ़ यूनीसेफ राजस्थान इजबेल बारडन फ्रांस ने सात सदस्य टीम के साथ आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीरवाड़ा का किया अवलोकन
केकड़ी 19 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) निकटवर्ती ग्राम बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को यूनिसेफ राजस्थान प्रमुख फ्रांस की इजबेल बारडन सात सदस्य टीम के साथ विद्यालय में पहुंच कर अवलोकन किया।
शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि महिला जन अधिकार समिति केकड़ी कि सौजन्य से आयोजित इस प्रोग्राम में फ्रांस की इसबेल बारडन के साथ एजुकेशन हेड संजय निराला, चाइल्ड प्रोटेक्शन प्रभारी मंजरी पंथ, जितेंद्र सिंह, महिला जन अधिकार अजमेर सेक्रेटरी इंदिरा पंचोली ,करुणा देवी, सिल्वेस्टर आदि उपस्थित हुए और विद्यालय का अवलोकन किया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया तत्पश्चात भारतीय संस्कृति के अनुरूप सभी तिथियां का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई इसमें एक से बढ़कर एक गीत ,नाटक, नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए जिनको देखकर सभी मंत्र मुक्त हो गए।
इस अवसर पर फ्रांस की टीम की प्रमुख ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया जिसके लिए अनुवादक भी मौजूद रहा। छात्र छाताओ की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से मंथन किया गया साथ ही विद्यालय के स्टाफ से भी लंबी वार्ता की गई और आवश्यक सुझाव लिए गए। बता दे की यूनिसेफ द्वारा महिला जन अधिकार के सहयोग से छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक विकास एवं बालक बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत से कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं जिससे कि बच्चो का सर्वाधिक विकास हो सके। बाल विवाह ,दहेज प्रथा ,बाल श्रम, बाल शोषण ,किशोरी समस्या आदि थीम पर कई कार्य किया जा रहे हैं ।
इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता।संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन अब्दुल गफ्फार देशवाली ने किया।
यह थे मौजूद: महिला जन अधिकार समिति से सुनीता अजमेरा, मेराज बानो ,गीता मोहनपुरिया ,शंभू सेन ,रामपाल रेगर, रामधणी मेघवंशी ,नरेंद्र प्रजापत, अंजलि ,स्मृति कुशवाह, एवं विद्यालय स्टाफ से बजरंग लाल खाती, विमला बेरवा, आशाराम चौधरी आदि ने सहयोग प्रदान किया। अंत में सभी अतिथियों को राजस्थानी भोज लड्डू बाटी दिया गया