लोकदेवता बाबा रामदेव जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

0

बांदनवाड़ा17सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा) कस्बे एंव क्षेत्र में लोकदेवता बाबा रामदेव की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कस्बे सहित आसपास में रामदेवरा यात्रियों हेतु चलाये जा रहे भंडारे में रामायण पाठ,महाआरती एंव प्रसादी का प्रसाद वितरण किया गया।क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा रामदेव के मंदिर गोवलिया(विश्रामबाड़ी)मन्दिर को श्रद्धालुओं ने श्रृंगारित कर सजाते हुए बाबा रामदेव की जयंती मनाई।इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन करते हुए प्रसाद चढ़ाकर अपनी आस्था के अनुसार बाबा की जयंती मनाई।बाबा के परम् भक्त गणपत लाल मेघवंशी ने अपने परिवार व समाज के सदस्यों की मौजूदगी में भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित करते हुए सबको भोजन प्रसादी का आनंद करवाया।इस अवसर पर मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के जाने माने अधिवक्ता, पत्रकार व समाजसेवी डॉ.मनोज आहूजा के पधारने पर उनका माल्यार्पण व राजस्थानी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने कहा कि हमारे आराध्य देव लोक देवता बाबा रामदेव जी ने समाज में ऊंच नीच और छुआछूत की भावना को दूर करने का प्रयास करते हुए सामाजिक समरसता स्थापना करने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की थी जिसके चलते वो आज भी क़ायम है। ऐसे महान देवता की जयंती पर हम सब एकत्रित होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।समाजसेवी गणपत जी मेघवंशी ने बताया कि हर साल कि भांति इस वर्ष भी भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें समाजसेवी चेतन मेघवंशी, ओमप्रकाश मेघवंशी सांवर लाल कारोलिया, राजू तेबड़ा जसराज जी रायका,घिसू जी महाराज रामजी लिडिया शंकर मेघवंशी सत्यनारायण शर्मा,आजाद अंसारी जितेंद्र मेघवंशी, महावीर जी कुम्हार,रोहित प्रजापत, सुनील शर्मा सिंगावल,दीपक कुमावत,राहुल पूरी,महावीर जी सेन छगन जी सेन आदि मौजूद रहे।वहीं बाबा की जयंती के अवसर पर कस्बे के रैदास समाज ने बाबा रामदेव की जोत के साथ रैली निकालते हुए बाबा रामदेव का प्रसाद वितरित करते हुए बाबा के जयकारे लगाए।सामाजिक समरसता और अजमल घर अवतार, के नारों के साथ बाबा रामदेव की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर गणपत मेघवंशी ने बाबा रामदेव के अवतार की जानकारी देते हुए बताया कि आज ही के दिन भाद्रपद मास,शुक्ल पक्ष की द्वितीय को भगवान श्री विष्णु के अवतार के रूप में अजमल सिंह जी तंवर के यहाँ अवतरित हुए ,बाबा री बीज के शुभ अवसर पर समस्त ग्रामवासियो द्वारा बाबा रे मन्दिर पर बन्दोरी निकाली गई।ओर बाबा के झंडा चढ़ाया गया। तथा समस्त ग्रामवासीयों ने गाँव मे अच्छी वर्षा की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page