आर्य समाज केकड़ी द्वारा मनाया गया हैदराबाद दिवस बलिदानियों एवं सत्याग्रहियों को दी श्रद्धांजलि
शहर में रविवार को हैदराबाद दिवस मनाया गया और इस अवसर पर हैदराबाद आंदोलन के बलिदानियों एवं सत्याग्रहियों कोश्रद्धांजलि दी। आर्य समाज मंत्री कैलाश चंद महावर ने बताया की हैदराबाद सत्याग्रह में सबसे अधिक योगदान आर्य समाजियों का रहा है उन्हीं की बदौलत हैदराबाद का भारत में विलय हुआ है और आज के दिवस को हैदराबाद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आर्य समाजियों ने अग्निहोत्र कर यज्ञ में वैदिक मंत्रों से आहुतियां देकर बलिदानियों एवं सत्याग्रहियों को नमन किया।प्रधान अशोक आर्य ने आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती के उपलक्ष में जयपुर में दिनाक 23 से 24 सितंबर को आयोजित आर्य महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सीमा सोनी ने “प्रभु प्यारे से जिसका संबंध है, उसे हरदम आनंद ही आनंद है” भजन की प्रस्तुति दी कार्यक्रम में संरक्षक छोटू लाल कुमावत, मूलचंद महावर, कपूर चंद सोनी, कैलाश चंद महावर , सत्यनारायण सोनी, कमलेश कुमार सैनी, गोपाल शर्मा, अशोक कुमार जेतवाल, जगदीश सोनी किशनगढ़, दिलीप कुमार सोनी, सीमा सोनी, जय सोनी शंभू सिंह चौहान मिताशी महावर सहित आर्य समाज के सदस्य उपस्थित रहे।