एम.एल. डी. इन्टरनेशनल एकेडमी विद्यालय में हिन्दी पखवाडा समारोह का हुआ आयोजन
केकड़ी 14 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) शहर में स्थित एम.एल. डी. इन्टरनेशनल एकेडमी विद्यालय (इंग्लिश मिडियम CBSE) मे हिन्दी पखवाडा समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह मे अलग -अलग दिन हिन्दी भाषा से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें इंग्लिश मिडियम विद्यालय में भी बालको को अपनी संस्कृति व मातृभाषा से जोड़ा रखा जा सके जिसमें “हमारे देश की शान व अभिमान” हिन्दी भाषा के इतिहास व महत्व पर निबन्ध प्रतियोगिता कविता लेखन , श्रवण प्रतियोगिता, श्रुतिलेख व सुलेख प्रतियोगिता, “हिन्दी का प्रचार व प्रसार , नारे लेखन प्रतियोगिता, हिन्दी भाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन कक्षा एक से 12 तक रखा गया। इन प्रतियोगिताओं मे 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह के अन्तिम दिन 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस नृत्य व नाटक प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ब्रजराज शर्मा व प्रधानाचार्या प्रतिभा दुबे ने द्वीप प्रज्वलित कर किया । नृत्य- नाटक प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्राओं ने हिन्दी भाषा राष्ट्र भाषा गीत, कक्षा-2 व 3 की छात्राओं ने हिन्दी है, हम वतन है हिन्दुस्तान गीत, अंजली चौधरी व ग्रुप ने हिन्दी हिन्दुस्तान की इसे सम्मान दो, कक्षा एलकेजी के छात्र छात्राओं ने स्वर अनार मोटा ताजा जैसे गीतो पर मनमोहक प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि श्री मान बृजराज जी शर्मा ने विद्यार्थीयों को हिन्दी भाषा के महत्व को समझाया व हिन्दी को जीवन में अपनाने के लिये सूचित किया साथ ही हिन्दूस्तान की सभ्यता व संस्कृति से जुडे रहने के लिये हिन्दी को माध्यम बताया।हिन्दी दिवस के इस कार्यक्रम के बीच देश हाल ही में देश का गौरव बढ़ाने वाले चन्द्रयान- 3 के सफल प्रक्षेपण को नाट्य के माध्यम से कक्षा 4 व 5 के छात्र -छात्राओं ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में, हिन्दी पखवाड़ा- प्रतियोगिता ” मे हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिये छात्र- छात्राओं को पारितोष वितरित किये गये जिसमें “निबन्ध लेखन प्रतियोगिता’ कक्षा 2 से 5 में विरेन चौधरी प्रथम, अविका दुबे द्वितीय व एमन जि. खान तृतीय रहे, कक्षा 6 से 8 में माही शर्मा प्रथम, अनुष्का बैरवा द्वितीय व आराध्या शर्मा तृतीय रही, कक्षा 9 से 12 में प्रगति जोशी प्रथम, बेनजीर अंसारी द्वितीय व वांशिका राठौड़ व कमलेश मीणा तृतीय रही, श्रुतिलेख प्रतियोगिता में 2 से 12 में अनुकृति, आराध्या असरीन प्रथम, रुद्राक्ष, अमित, नगिना द्वितीय व योगादित्य, गुणांश, अयान व सिमरन मंसूरी तृतीय रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 मे प्रेरित दाधिच प्रथम, रानू सैनी द्वितीय व दिव्याशी गोस्वामी तृतीय रहे। कविता लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 12 में विरेन चौधरी, स्वीटी सेन व भानू, शंकर प्रथम तौहीद अंसारी, अंजली चौधरी, उर्मिला चौधरी द्वितीय व वंशीका राठौड, आराध्या शर्मा, सिमरन मंसुरी, पूजा धाकड तृतीय स्थान पर रहे। हिन्दी भाषा प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 5 में अन्वी शर्मा प्रथम, एमन जि. खान द्वितीय, अविका दुबे, प्रांशु नामा द्वितीय वं कक्षा 6 से 12 वर्ग में माही शर्मा प्रथम,गुंजन सैनी द्वितीय व नवनीत सिंह राजावत तृतीय रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री महावीर जी कुमावत के तत्वावधान में किया गया।