67वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय आयु वर्ग छात्र, छात्रा बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
केकड़ी10 सितम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट में 67वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 14 वर्षीय आयु वर्ग छात्र छात्रा बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन।
कार्यक्रम संयोजक एवं प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने बताया कि केकड़ी जिले में प्रथम बार आयोजित 14 वर्षीय छात्र-छात्रा उच्च प्राथमिक विद्यालयी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष छोटू लाल कुमावत, विशिष्ट अतिथि पार्षद चंद्रप्रभा जैन, धर्मेंद्र धातरवाल विधायक प्रतिनिधि, रामधन जाट शारीरिक शिक्षक एवं जिला खेल प्रभारी वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि कैलाशचंद जैन ने की कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। संयोजक एवं प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि छोटू लाल कुमावत में अपने उद्बोधन में बताया कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैलाश चंद जैन ने अपने उद्बोधन में बतलाया कि खिलाड़ियों को पूर्ण तन्वयता के साथ खेल को खेलना चाहिए । धर्मेंद्र धातरवाल,रामधन चौधरी ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है केकड़ी जिला बनने के पश्चात खिलाड़ियों को खेल के प्रति बहुत से अवसर प्रदान होंगे। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की चार टीमों के 14 खिलाड़ी विभिन्न वजन के अनुसार प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं आभार प्रथम सहायक अब्दुल लतीफ द्वारा किया गया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाटोलाव ब्लॉक सरवाड़ एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधान नगर टोपा ब्लॉक टोडारायसिंह के मध्य खेला गया जिसमें भाटोलाव विजेता रही।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में किशन लाल गुर्जर मदन मोहन परेवा राजेश जेतवाल सहित स्टाफ के सभी कार्मिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सोनी वरिष्ठ सहायक ने किया ।