छह महीने से रिक्त चल रहे उपखण्ड अधिकारी के पद पर अधिकारी को नियुक्ति किया जाए-डॉ. मनोज आहूजा
भिनाय 10 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा )केकड़ी जिले के भिनाय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पदस्थापित अधिकारी का फ़रवरी 2023 को अन्यत्र स्थानान्तरण हो जाने के बाद एक मार्च से अभी तक उक्त पद रिक्त चल रहा है,जिसके चलते उपखण्ड भिनाय के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों की मॉनिटरिंग ठप्प पड़ी है।आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करने वाला कोई अधिकारी मौजूद नहीं है,जिसके चलते आमजन को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वर्तमान में उपखण्ड अधिकारी भिनाय कार्यालय का अतिरिक्त चार्ज उपखण्ड अधिकारी केकड़ी को दे रखा है,जो अधिकांश समय केकड़ी में ही रहते हैं तथा केकड़ी से भिनाय की दूरी लगभग 50 किमीहै।उपखण्ड अधिकारी भिनाय के कार्यालय में सैंकड़ों की तादाद में राजस्व मामले भी विचाराधीन हैं,जिनमें भी किसी भी प्रकार की प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पा रही है,राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना में ना तो जन सुनवाई हुई है ना जन सुनवाई की मॉनिटरिंग हो पा रही है जिसके चलते किसानों व आम पक्षकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ऐसा लगता है स्थानीय विधायक राकेश पारीक ना तो जनता के मध्य जाते हैं ना ही उन्हें जनता की समस्याओं से सरोकार है जिसके चलते उनके द्वारा अधिकारी की नियुक्ति के प्रयास भी नहीं किये जा रहे है।इन सब कारणों को दर्शाते हुए अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उपखण्ड अधिकारी भिनाय कार्यालय के रिक्त पद पर अधिकारी की नियुक्ति करने के आदेश करने का निवेदन किया है ताकि आमजन को राहत मिल सके।