इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का राज्य स्तर पर हुआ शुभारंभ,नवगठित केकड़ी जिले की पांच ग्राम पंचायतों पर भी हुआ शुभारंभ
केकड़ी, 10 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कोई भूखा ना सोये के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रदेश के सभी नगरीय निकायों की भाँति ग्रामीण कस्बों में भी इन्दिरा रसोई योजना शुरू करने की घोषणा की गई है। योजना का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्थानीय स्वादानुसार सस्ती दर पर पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराना है । इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का राज्य स्तरीय शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा टोंक जिले के ग्राम निवाई पर आयोजित किया गया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी चिन्हित ग्रामीण कस्बों में इंदिरा रसोईयों का संचालन राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (राजीविका) के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जाना है । रसोई के लिए स्थान का चयन सार्वजनिक स्थल यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, अस्पताल मजदूर चौखडी एवं कच्ची बस्तियोंआश्रय स्थल अथवा ऐसे व्यवसायिक केन्द्र जहां पर गरीबों का घनत्व हो, में से किया जाएगा।
योजनान्तर्गत 901 ग्रामीण कस्बों में 1000 रसोईयों के माध्यम से दोपहर एवं रात्रि भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें ग्रामीण कस्बों में प्रत्येक रसोई प्रतिदिन लक्ष्य 100 थाली लंच व 100 थाली डिनर उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। योजनान्तर्गत लाभार्थी से प्रति थाली 8 रूपये लिए जायेंगे एवं राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली 17 रूपये राजकीय अनुदान के रूप में देय होंगे ।