राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजगरा में करियर काउंसलिंग सेमिनार का हुआ आयोजन
केकड़ी 08 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) स्कूल कंप्यूटर एजुकेशन और मिशन राज कोचिंग क्लासेस केकड़ी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजगरा (केकड़ी) में आज करियर काउंसलर का सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें करियर काउंसलर श्री रामराज कुमावत ने सरकारी क्षेत्र में नौकरी के क्या अवसर है,आप अपना व्यवसाय कैसे शुरू करें, निजी कंपनियों में नौकरी कैसे प्राप्त करें, महिलाओं को किस जॉब में वरीयता मिल सकती है, या दिव्यांगजन को नौकरी में वरीयता कहां-कहां मिलेगी, करियर के 100 विकल्पों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें शिक्षा, कार्यालय प्रशासन, खेती, गैर खेती, मनोरंजन, विमानन, सुरक्षा बल, वित्त एवं लेखा सिविल सर्विसेज, अभियांत्रिकी, मेहमान बाजी, कानूनी खरीद और बिक्री, मीडिया, स्वास्थ्य सेवाएं, रेलवे, धार्मिक विज्ञान, कौशल आधारित कैरियर, खेल और सामाजिक क्षेत्र पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी लखोटिया, शिक्षक B.K. वैष्णव, शिक्षक प्रदीप जी, शिक्षक ओम जी साहू, रामप्रसाद कुमावत व गणेश कुमावत आदि उपस्थित रहे।