राजस्थान मिशन 2030 अभियान के संबंध में जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

0

केकड़ी 29 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) जिला कलक्टर खजान सिंह ने ली विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक केकड़ी जिला कलेक्टर खजान सिंह ने मंगलवार को राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 अभियान के संबंध में विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएंगी। गतिविधियों में सम्मानित नागरिक गण से ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए डीओआईटी द्वारा मिशन 2030 के लिए वेबसाइट तैयार की जाएगी। इसी प्रकार विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों से भी ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित हितधारकों के साथ गहन परामर्श करना प्रमुख गतिविधि है। परामर्श 23 अगस्त से 15 सितंबर तक करना होगा। परामर्श से पूर्व सभी विभाग अपनी उपलब्धियों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण देंगे। प्रस्तुतीकरण के साथ लघु फिल्म भी दिखाएंगे। परामर्श से पूर्व हितधारकों को बैकग्राउंड नोट उपलब्ध करवाएं। इससे परामर्श के दौरान उपयोगी सुझाव प्राप्त हो सकेंगे । प्रत्येक कंसल्टेशन के बाद विभाग द्वारा फोटो, हित धारकों की संख्या, प्राप्त सुझावों की संख्या, अखबार की कटिंग अपलोड करना सुनिश्चित करवाएं। गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करवाया जाए। उन्होंने बताया कि मिशन 2030 फेस टू फेस सर्वे 1 सितंबर से प्रारंभ होगा । यह जन कल्याण के फीडबैक एवं फीडबैक का फिजिकल फॉर्मेट भरकर किया जाएगा। इसमें आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीव गांधी युवा मित्र, महात्मा गांधी प्रेरक आदि को सर्वेयर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिन्हित स्थानों पर क्यूआर कोड भी लगाए जाएंगे । इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप, स्थाई महंगाई राहत कैंप , इंदिरा रसोई अन्नपूर्णा फूड पैकेट कैंप ईमित्र एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे व समस्त विभागीय अधिकारियों को समस्त गतिविधियां निर्धारित टाइमलाइन में संपन्न कराने के निर्देश दिए। साथ ही मिशन 2030 डॉक्यूमेंट तैयार करने एवं गतिविधियों की सुदृढ़ मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली , अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page