केकड़ी जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 1 से 6 सितंबर तक होंगे
केकड़ी 29 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) केकड़ी में पहली बार जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 1सितंबर से 6 सितंबर तक होंगे। नवगठित जिला केकड़ी में पहली बार जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल आगामी 1 सितम्बर से 6 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आज राजकीय महात्मा गांधी स्कूल पायलट में जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने आवश्यक बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । जिला खेल प्रभारी रामधन जाट व शारीरिक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रारंभिक शिक्षा विजय कुमार पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियां एवं कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई जिसमें आवास समिति ,भोजन समिति ,क्रय समिति, खेल मैदान समिति ,मीडिया प्रभारी, निर्णायक मंडल, खेल प्रभारी आदि हैं। प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी राधेश्याम कुमावत एवं अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अजमेर जिले की तीन नगर पालिका एवं पांच ब्लॉक की महिला पुरुष वर्ग की टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में खो -खो, रस्साकशी, शूटिंग बॉल ,वॉलीबॉल के मैच पटेल मैदान पर खेले जाएंगे वहीं टेनिस क्रिकेट, कबड्डी ,बास्केटबॉल के खेल नए खेल स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि फुटबॉल और एथलीट के मुकाबले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में आयोजित किए जाएंगे। बैठक को प्रधानाचार्य श्रीधर चौधरी भंवर लाल चौधरी ने भी सम्बोधित किया बैठक का संचालन शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद्र गौड़ ने किया। इस बैठक में अजमेर जिले के विभिन्न ब्लॉकों के सैकड़ो शारीरिक शिक्षक,अध्यापक, मौजूद रहे।