सफाई व्यवस्था बदहाल, आम जनता है परेशान, नाला सफाई की दरकार
बिडला 26 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) एक तरफ जहां हम विजन 2030 को लेकर चर्चा कर रहे है वही आम लोग आज भी सफाई,सड़क यातायात के साधनों को लेकर परेशान है।यह हम नही ग्राम बिरला के लोग कह रहे है।ग्राम पंचायत बिड़ला के नागरिक आज भी से कचोलिया जाने वाले मार्ग पर कीचड़ फैला होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव का गंदा पानी नालियां बंद होने से उक्त मार्ग पर फैला रहता है।
रामराज चौधरी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा समय पर नाली की सफाई नहीं करवाने के कारण आए दिन गंदा पानी रोड पर फैल जाता है इससे आने जाने वाले को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से शीघ्र ही नालियों को दुरुस्त करवा कर समस्या समाधान करने की मांग की और आश्वासन भी मिला लेकिन काफी समय पश्चात भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ इसलिए लोगों में काफी आक्रोश है।(रामराज चौधरी ,बिरला की रिपोर्ट)