राजस्थान मिशन 2030 को लेकर लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन

केकड़ी 26 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में शुक्रवार को सावर रोड केकड़ी मे स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़ ने की तथा अतिथि के रूप में निर्वाचन कार्यालय केकड़ी से गजेंद्र प्रताप सिंह,अरुण कुमार साहू, असलम हुसैन और पुलिस विभाग से महेंद्र सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ज्ञानचंद जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में रोजगारनोमुखी शिक्षा, शिक्षा में व्यक्तित्व विकास का पाठ्यक्रम, ग्रामीण क्षेत्र से लगातार बढ़ रहे पलायन को रोकने एवं गांव के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उद्योग धंधे स्थापित करने पर गहन चर्चा कर अपने सुझाव प्रेषित किए । इसके अतिरिक्त अंबालाल गुर्जर ने राज्य में एक समय पर चुनाव करवाने जाए ताकि समय और धन की बर्बादी अधिक ना हो,व्याख्याता अनिल वर्मा ने महाविद्यालय और विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा पर बल दिया । इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र खुशीराम जाट ने गांव में यातायात व्यवस्था, रितिका जाता ने जनप्रतिनिधि के लिए शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण करने, दीपक गुर्जर ने गांव में खेल मैदान का होना आवश्यक माना, इसी के साथ निकिता मौर्य ने ग्रामीण क्षेत्र में लाइट और सड़क की समुचित व्यवस्था पर बल दिय, रितिका नेणा ने अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक योजना की आवश्यकता महसूस की। वहीं महाविद्यालय की व्याख्याताओ और छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और विभिन्न विषयों पर सुझाव दिए । इस अवसर पर व्याख्याता केदार मल जाट ,शंकरलाल मेघवंशी, लालचंद साहू, प्रहलाद कुमावत, अनिल वर्मा, अंबालाल गुर्जर, सुरेश कुमावत, मोनिका,दुर्गा लाल कुमावत, मुख्तार मोहम्मद, भागचंद जाट, मनराज गुर्जर ,सुरभि माहेश्वरी सहित कई लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन अंबालाल गुर्जर ने किया।