नन्हे मुन्ने बच्चों ने राखी बना कर दिया रचनात्मक का परिचय
केकड़ी 26 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) शहर में जयपुर रोड पर स्थित बी.एन.पी.गलोबल एज्युकेशनल अकादमी मे आज शनिवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता एवं रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
बच्चों ने दिया रचनात्मक का परिचय: इस कार्यक्रम में विद्यालय के नन्ने मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग प्रकार की राखियां बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया और सब का मन मोह लिया । इसमें कक्षा 2 से 7 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसके बाद रक्षाबंधन पर्व की महत्वता बताई साथ ही यह पर्व कब और क्यों मनाया जाता है पर भी अपने विचार व्यक्त की है। इस अवसर पर बच्चों ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
यह रहे मौजूद: विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती तारा देवी पाण्डे, प्रधानाध्यापिका श्रीमती साक्षी औझा, साथ ही विधालय प्रागंण के सम्मत अध्यापक/अध्यापिका श्री मान अंकित जी सर,श्री मती अरूणा सुखवाल, श्री मती कल्पना विजयवर्गीय ,अमीषा जांगीङ,श्रुति सैन,पुनम राठौड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।