‘ गुड टच बेड टच’ के प्रति फिल्म प्रदर्शन,पोस्टर एवं संवाद के माध्यम से बच्चों को किया जागरूक

0
  • बुरे स्पर्श से डरना नहीं बल्कि मुकाबला करना है

केकड़ी /सरसुंदा 26 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को नो बेग डे पर राउमावि सरसुंदा स्कूलों में गुड टच बेड टच के प्रति फिल्म प्रदर्शन, पोस्टर एवं संवाद के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया। प्रधानाचार्या सुश्री अंशु खिंची ने बताया कि बच्चों के साथ फिल्म प्रदर्शन पोस्टर एवं संवाद के माध्यम से बच्चों को गुड टच बेड टच कर जानकारी दी गई। शिक्षिका ममता चौधरी ने बच्चों को बताया कि बेड टच की शिकायत होने पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना जरूरी है। इस मौके पर राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन की ओर से संचालित एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के प्रतिनिधि रणजीत सिंह केशावत बच्चों को विभिन्न उदाहरणों से बुरे स्पर्श करने वाले की नियत को पहचानने और उससे बचने के तरीके बताए। बच्चों को अनजान व्यक्ति से ज्यादा घूलने मिलने,नीजी जानकारी नहीं देने,असहज महसूस होने या हरकत होने पर जोर से चिल्लाने,जगह छोड़ने ,अपने विश्वस्त व्यक्ति को अवगत करवाने तथा आवश्यक होने पर चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया। केशावत ने बच्चों से कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार की नाइंसाफी होने पर स्वयं को दोष नहीं दे । बुरे स्पर्श से डरना नहीं है बल्कि मुकाबला करना है।‌ इस दौरान सभी बच्चों ने शपथ ली कि वे बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं करेंगे और आवश्यक कदम उठायेंगे। इस दौरान प्राधानाचार्या अंशु खिंची, शिक्षक मधुसूदन त्रिपाठी, अशोक मेहरा, रामकुवार कीर,राधाकिशन बैरवा, शिवराज सिंह, छोटूलाल, रणजीत माली, ममता चौधरी,भारती राजोरिया एवं बच्चे मौजूद रहे। इसी प्रकार महात्मा गांधी राउमावि स्यार में भी बच्चों के साथ गुड टच बेड टच जागरूकता कार्यक्रम किया गया। प्रधानाचार्या रणजीत जाट ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को गुड टच बेड टच के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाऐं आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page