माइंस व्यापारियों ने विद्युत कटौती और ट्रिपिंग से परेशान होकर बघेरा जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन

0

बघेरा 24 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/ विजय पाठक की रिपोर्ट) कस्बे के विभिन्न माइंस व्यापारियों ने विद्युत कटौती और ट्रिपिंग से परेशान होकर गुरुवार को बघेरा जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन कर तालाबंदी कर दी। करीब 3 घंटे बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 10 दिन का आश्वासन दिया तब जाकर माइंस व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ। विरोध प्रदर्शन के दौरान माइंस व्यापारियों ने बताया कि बघेरा जीएसएस पर हर दिन कई बार बिजली कटौती और ट्रिपिंग की वजह से आए दिन उनके उपकरण जल जाते हैं जिससे उनको लाखों रुपए का नुकसान होता है। इसी के साथ बार-बार विद्युत कटौती की वजह से माइंस पर काम करने वाले मजदूर ठाले बैठे रहते हैं। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद आज तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को माइंस व्यापारी और मजदूरों का आक्रोश फूड पड़ा और सैकड़ो की संख्या में माइंस व्यापारी और मजदूर बघेरा जीएसएस पर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद आकर्षित लोगों ने जीएसएस से जुड़े विभिन्न गांव की बिजली सप्लाई बंद करवा दी और जीएसएस पर तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। और जब तक उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक जीएसएस की बिजली बंद रखना और धरना जारी रखने की चेतावनी दे दी। प्रदर्शन के करीब 3 घंटे बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइंस व्यापारीयो और मजदूरों से समझाइए इसका प्रयास किया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने 10 दिन में उनकी समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जीएसएस की तालाबंदी खोलकर विद्युत सप्लाई सुचारु की गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान बघेरा जीएसएस से जुड़े विभिन्न माइंस व्यापारी और सैकड़ो की संख्या में मजदूर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page