बघेरा में वीर शिरोमणि राव चंद्रसेन जी का जयंती समारोह हुआ संपन
बघेरा 24 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) वीर शिरोमणि और राजस्थान की आन बान शान के प्रतीक राव चंद्रसेन राठौड के बलिदान को हमेशा ही याद किया जाता रहा है । उनकी स्मृति में राव चन्द्रसेन स्मृति ट्रस्ट, बान्दनवाड़ा द्वारा राव चन्द्रसेन जयन्ति समारोह का आयोजन आज गुरुवार को बघेरा कस्बे में आयोजित किया गया।
इस जयंती समारोह के संयोजक वीरभद्र सिंह राठौड़ बघेरा ने बताया कि राष्ट्र के वीर सपूत वीर शिरोमणी मारवाड़ के शासक स्वतंत्रता व स्वाधीनता के पर्याय राव चन्द्रसेन जी की 482 वीं जयन्ति मिति श्रावण सुदी अष्टमी संवत् 2080 तदनुसार 24 अगस्त 2023, गुरुवार बघेरा ठिकाने पर सूरज पैराडाइज गार्डन में आयोजित हुआ ।
इनके आतिथ्य में हुआ समारोह: ठा. वीरेन्द्र सिंह बान्दनवाड़ा (महामंत्री ट्रस्ट) ने बताया कि यह समारोह में मुख्य अथिति के रूप में सम्माननीय श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ सा ( नेता प्रतिपक्ष राजस्थान ) विशिष्ठ अथिति के रूप में ओंकार सिंह लखावतसा (पूर्व राज्यसभा सांसद,ट्रस्ट के अध्यक्ष राव हरेंद्र सिंह बांदनवाड़ा ,श्री लक्ष्मण सिंह वेण्या का बास (संघ प्रमुख श्री क्षत्रिय युवक संघ ) थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और माल्यार्पण के साथ हुई जिसमें बघेरा राव वीरभद्र सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर समाज की एकता के लिए आगे आना चाहिए।
श्री ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि अगर राजस्थान में राव चंद्र सेन जी की प्रतिमा लगाई जाए तो महाराणा प्रताप की तरह उन्हें भी लोग याद करेंगे और उनकी जयंती मनाने लगेंगे।
ट्रस्ट अध्यक्ष राव हरेंद्र सिंह जी बांदनवाड़ा ने वीर शिरोमणि राव चंद्रसेन जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनका अनुसरण करने का आह्वान किया। संचालन भंवर सिंह देवगाव ने किया।