जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की बैठक सावर में हुई आयोजित…

0
  • जयपुर में आयोजित होने वाले विश्वकर्मा महाकुंभ में शामिल होने के लिए बांटे पीले चावल

सावर,23 अगस्त, (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/दिनेश जांगिड़) कस्बे में बुधवार को अखिल भारतीय जांगीड़ ब्राह्मण महासभा  द्वारा की बैठक अखाड़ा बालाजी मंदिर परिसर में जिलाध्यक्ष रामप्रसाद बोरदीया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

महाकुंभ में शामिल होने के लिए बांटे पीले चावल: बैठक में 3 सितम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले विश्वकर्मा महाकुंभ में समाज के अधिक से अधिक  संख्या में समाज बंधुओ को शामिल होने का आह्वान किया गया। इसके लिए समाज के लोगों को राजस्थानी परंपरा के तहत पीले चांवल भी बांट कर निमंत्रण दिया गया।

पोस्टर का हुआ विमोचन : जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की आयोजित इस बैठक समाज के पदाधिकारियों ने 3 सितंबर को आयोजित विश्वकर्मा महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन भी किया। 

इन मांगों को लेकर होगा महाकुंभ: जिलाध्यक्ष रामप्रसाद बोरदीया ने बताया कि ओबीसी जाति का नवीन वर्गीकरण कर सामाजिक जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का लाभ देने,आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों से समाज को 8 टिकिट व लोकसभा या राज्यसभा में 1 सीट दिलाने,समाज के शैक्षणिक विकास,छात्रावास व सामाजिक उत्थान के लिए जयपुर में 50 बीघा भूमि, प्रत्येक जिले में 5-5 बीघा भूमि का निःशुल्क आवंटन करने,समाज हित में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन करने व समाज के योग्य व्यक्ति का चयन कर मनोनीत करने,विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के अधिक से अधिक लोगों का भाग लेने का आह्वान किया गया।

इन्होंने की शिरकत: कार्यक्रम में महासभा के प्रमुख सलाहकार गोपाल जी चोयल जयपुर, उपशाखा प्रधान राजेंद्र मारोठिया, कन्हैया लाल सीलक, गौरी शंकर कासलीवाल, रामप्रसाद बालोदिया, सावर शाखा अध्यक्ष सीताराम जांगिड़, रामदेव जांगिड़, गजानन्द जांगिड़ टोपा, रामेश्वर जांगिड़ सावर ,रतनलाल जांगिड़ सदारी, दुर्गा लाल जांगिड़ जसवंतपुरा, रमेश जांगिड़ घटियाली, महावीर जांगिड़ घटियाली, हरिओम जांगिड़ प्रतापपुरा, राजेश जागिड़, कृष्ण गोपाल जांगिड़, केदार जांगिड़ ,घनश्याम जांगिड, गजानन्द जांगिड़ रायनगर, महावीर जांगिड़,बबलू जांगिड, सत्यनारायण जांगिड़, दिलकुश जांगिड़, पदम जांगिड़, बिट्टू जांगिड़ सहित जांगिड़ समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page