राज.शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला कलेक्टर केकडी खजान सिंह को दिया ज्ञापन
केकड़ी 22 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) केकड़ी में जिला कलेक्टर खजान सिंह को राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के तत्वाधान में आज मंगलवार को जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट केकड़ी में जिला कलेक्टर खजान सिंह जी को जिला केकड़ी के उपखण्डों में लगे शिक्षकों को कार्य मुक्त करने हेतु ज्ञापन दिया गया।
जिला अध्यक्ष रामधन जाट ने बताया कि जिले में चुनाव कार्यालय से लगे बीएलओ शिक्षकों को कार्यमुक्त कर उनके स्थान पर पंचायत सहायक, लैब टेक्नीशियन, पुस्तकालय सहायक, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि में से किसी को भी BLO के रूप में कार्य लगाएं जिससे विद्यालय में छात्र /छात्रों के हितार्थ में शैक्षिक कार्य संचालित हो सके एवं शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।
प्रदेश उपसभापति कैलाश चंद्र गौड़ एवं विक्रांत वैष्णव ने बताया कि संगठन की मांग हैं की केकड़ी जिले के सभी उपखंड निर्वाचन कार्यो को पाबंद कर शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त किया जावे। राजस्थान में अन्य उपखंडों में उनके स्थान पर उक्त पदों में से लगाया जा रहा है हम सभी निर्वाचन संबंधी कार्यो हेतु तत्पर रहेंगे।
ज्ञापन में संगठन के विक्रांत वैष्णव, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश पारीक ,अब्दुल गफ्फार देशवाली, रोडलाल बेरवा, शकुंतला सागर ,लाली देवी जाट, शीला वर्मा, धर्मराज वैष्णव ,किशन लाल मीणा, सुरेंद्र सिंह खंगारोत, रामस्वरूप नायवारी लाल वैष्णव, दिनेश चौहान, अरविंद चौहान, पृथ्वीराज गॉड, आलोक व्यास, गुलाब मेघवंशी ,विष्णु कुमार तेली ,गोपाल वैष्णव, सुरेश पांडे, दिनेश पँवार छोटू लाल बेरवा रामलाल जाट, भंवर लाल जाट, कैलाश झारोटिया ,हंसराज झारोटिया रुक्मण कवर आदि मौजूद रहे।