डी.एम.एल.टी.(मेडिकल लैब टेक्निशियन)और डी.ओ.टी.(नेत्ररोग विशेषज्ञ सहायक ) पाठ्यक्रम केकड़ी में शुरू
केकड़ी 22 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कस्बे में श्री मिश्री लाल दुबे मेमोरियल संस्थान केकड़ी द्वारा संचालित एम.एल.डी. पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट केकड़ी और त्रिवेणी महिला विकास समिति केकड़ी द्वारा संचालित त्रिवेणी पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट केकड़ी को राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल जयपुर द्वारा सत्र 2022-23 से कोर्स संचालन करने की मान्यता मिली है अब केकड़ी ज़िले के विद्यार्थीयों को पैरामेडिकल कोर्स हेतु ज़िले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
महाविद्यालय संचालक में बताया कि राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल जयपुर के आदेशानुसार विद्यार्थी सत्र 2022-23 में राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल जयपुर द्वारा निर्धारित फीस पर डी.एम.एल.टी.(मेडिकल लैब टेक्निशियन) और डी.ओ.टी. (नेत्ररोग विशेषज्ञ सहायक ) पाठ्यक्रम में सीधा प्रवेश दिनांक 28अगस्त2023 तक ले सकेंगे
हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय ने लैब टेक्निशियन पदनाम को मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट पदनाम घोषित किया है।