केकड़ी में भगवान नेमिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया
केकड़ी 22 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में बोहरा कॉलोनी स्थित श्री नेमिनाथ जैन मंदिर में जैन सम्प्रदाय के 22 वें तीर्थकर श्री नेमिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव भक्ति – आराधना के साथ आचार्य सुनील सागर महाराज में सुशिष्य मुनि सुश्रुत सागर महाराज के सानिध्य में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया ।
पारस जैन ने प्रेस विज्ञप्ति कर बताया कि समाज के अध्यक्ष शांति लाल चोरुका ने बताया कि प्रात: जिनामिषेक, शांतिधारा एवं नित्य नियम पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। मूलनायक नेमिनाथ भगवान की शांतिधारा का सौभाग्य कपूर चंद,योगेश कुमार, राजेशकुमार रामथला परिवार एवं सुशीला देवी ओमप्रकाश ,गोविंद जैन,राजकुमार सदारा परिवार ने प्राप्त किया। ध्वजारोहण भागचंद ज्ञान चंद जैन कुमार,विनय कुमार ने किया व धनकुबेर बनने का भी सौभाग्य प्राप्त किया ।
मंत्री विनय कुमार भगत ने बताया की पंडित रतन लाल जैन नासिरदा व विनोद जैन हिंगोनिया के निर्देशन में सुमधुर संगीतमय, गाजे बाजे व भक्ति के साथ नेमिनाथ विधान का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सैंकड़ों महिला पुरुषों ने भाग लिया ।
विधान में सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य शांतिलाल,पारस कुमार,विनोद कुमार,राकेश कुमार जुनियाँ वालों को मिला । ईशान इन्द्र बनने का सौभाग्य भागचंद विजय कुमार धुंधरी वाले परिवार को मिला ।
महाआरती, भक्तिसंगीत एवं 48 दीपक द्वारा रिद्धि मंत्रो का संगीतमय भक्तामर पाठ का भी आयोजन किया गया।
समाज के भाग चंद जैन धुंधरी वालों ने बताया कि 23 अगस्त बुधवार को 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याण मनाया जाएगा व निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा ।