केकड़ी क्षेत्र से कुशासन को मिटाने हेतु कार्यकर्ता कमर कस ले- महेश कसवाला

0

केकड़ी 22 अगस्त,(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल की बैठक गुजरात प्रदेशमंत्री व विधायक महेश कसवाला के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुई।उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए महेश भाई ने कहा कि केकडी में विभिन्न वर्गों से मिला हुँ सबकी यही आवाज है कि केकडी को कुशासन से मुक्ति मिलनी चाहिए और परिवर्तन होना चाहिए और भाजपा के कार्यकर्ता केकडी की जनता की भावनाओ को मूर्त रूप देने में जुट जाएं।
केकडी में ऐसा कोई बड़ा नही है जिसको कोई हरा नही सकता हो यह भावना मन मे नही पाले। भाजपा का छोटा सा कार्यकर्ता भी बड़े से बड़े नेता को हरा सकता है कोई पुलिस के दम पर किसी को थाने में बंद करवा दे तो वह बड़ा आदमी नही है कोई जमीनों की बन्दर बांट करवादी तो वह बड़ा नही है। जो 1000 रु की बजरी को 3500 में बिकवा दे वह बड़े नेता नही है और ऐसे व्यक्ति हारेंगे ओर 35000 वोट से हारेंगे यह बात आमजन व कार्यकर्ता की जबान पर होनी चाहिए ओर कार्यकर्ता का मनोबल ऊपर रहना चाहिए।
उत्तरप्रदेश,आसाम प्रगतिशील व शांतिप्रिय राज्य की तरफ बढ़ रहे है मध्यप्रदेश पहले से ही इस तरफ बढ़ चुका है,राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने का मिथक अब कार्यकर्ताओ को तोड़ना होगा और भाजपा की सरकार लगातार राजस्थान में लगातार बनी रहे इस दिशा में कार्य करने को जुट जाएं।
जिस दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दिन दयाल जी ने अपना सर्वस्व न्योछावर करते हुए बलिदान दिया, उस समय यह नही सोचा था कि हम भारत की सत्ता पर काबिज होंगे उन्होंने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए कार्य किया,उन्होंने उस समय एक देश मे एक निशान एक प्रधान का नारा दिया जिसे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केंद्र सरकार ने साकार कर दिया है और आगे भी देश के पुरातन वैभव को पुनर्स्थापित करने की ओर बढ़ रही है। और सब प्रण ले कि जैसे एक ध्वज लेकर पूरा संघ किसी देवमन्दिर की यात्रा करता है और सब मिलकर एक ध्वजा चढ़ाते है वैसे ही सभी मिलकर एक ध्वज रूपी भाजपा के प्रत्याशी जो कमल का फूल लेकर आये उसे विजयी बनाने का संकल्प लेकर जुट जाएं क्योकि देश-धर्म रहेगा तभी हम रहेंगे हमे शक्तिशाली बनना होगा तभी हम व राष्ट्र सुरक्षित है ओर यह देशवासी भी जान गए है कि यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है।ओर भारत को शक्ति शाली बनाने के लिए नरेंद्र मोदी जुटे हुए है और देश की बागडोर उन्होंने सम्भाल रखी है, केकडी में अराजकता का माहौल है बजरी खनन माफियाओ का आतंक है ओर व्यापारी आत्महत्या कर रहे है राजस्थान में भी अराजकता का माहौल है,उत्तरप्रदेश की पूरी माफियागिरी योगी बाबा ने ध्वस्त कर दी और विकास पर उत्तरप्रदेश को दौड़ा दिया तो आज हम भी हर खेत को बिजलि पानी, हर हाथ को काम का नारा देते हुए सभी युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प लेना होगा।भाजपा नेता शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि आज केकड़ी क्षेत्र में चारों ओर भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ है बजरी ठेकेदारों की गुंडागर्दी चरम पर है, फर्जी रसीदो से राजस्व की भारी चोरी की जा रही है वही जनता को महंगे दामों पर बजरी दी जा रही है जिससे आमजनता में भारी आक्रोश है नगर पालिका केकड़ी पूर्व चेयरमेन अनिल मित्तल ने कहा कि रिंग रोड के नाम पर नेताजी के रशुखदारो ने जहां जमीन खरीद रखी थी उधर ही रोड को घुमा कर सांप सीडी बना दिया गया आजकल तो एक नक्शा वायरल हो रखा है जिसमें रिंग की जगह दिल की शेप में नजर आता है यही नहीं जहां-जहां नेताजी के रसूखदारों ने जमीन खरीद रखी थी वहीं जिला मुख्यालय के लिए जमीन आरक्षित की जा रही है और करोड़ों रुपए का गोरख धंधा किया जा रहा है जनता में से कोई भी व्यक्ति यदि भ्रष्टाचार अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है तो शासन प्रशासन का दुरुपयोग कर उसको दबाया जाता है लेकिन अब किसी को घबराने की जरूरत नहीं है आने वाला शासन भाजपा का होगा और ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा जो आम जनता को बेवजह प्रशासन के नाम पर डरा रहे हैं। भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि आज राजस्थान में हत्या लूट डकैती महिला अत्याचार चरम पर है शासन प्रशासन का दुख दर्दों में कोई सरोकार नहीं है।चारों तरफ अराजकता का वातावरण बना हुआ है जिससे आम जनता त्रस्त है और आने वाले चुनाव में इस कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फेंकने को जनता तैयार बैठी है अतः सभी कार्यकर्ता जी जान से जुट जाए और आम जनता में कांग्रेस के काले कारनामो का खुलासा करें बैठक को केकड़ी विधानसभा संयोजक सत्यनारायण चौधरी, जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,प्रधान होनहार सिंह राठौड़,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक गोपाल धोबी, जिला उपाध्यक्ष रिंकू कंवर राठौड, भाजपा नेता डॉ. मिथिलेश गौतम, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक रोबिन सिंह टाँकावास, भाजपा नेता गोविंद जैन, कृष्णानंद तिवारी ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने से पूर्ण मेहनत व लगन से कांग्रेस सरकार के काले कारनामों को आम जनता तक पहुंचाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ व कार्यों से आमजन को अवगत कराने का आह्वान करते हुए आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनाने हेतु जुट जाने की अपील की।विधानसभा से संयोजक मनोज कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।बैठक का संचालन महामंत्री रामबाबू सांगरिया व अर्जुन सिंह शक्तावत ने किया। बैठक में मंडल महामंत्री कमल सांखला, सरवाड़ मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल खींची, गणेश चौकी मण्डल महेश शर्मा,मंडल उपाध्यक्ष राजराजेश्वर व्यास धनराज कच्छावा, सत्यनारायण माली किसान नेता राम देव माली,कर्नल दुर्गा लाल रेगर, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर राजावत जिला मंत्री दमयंती जोशी,मंडल अध्यक्ष अनिता राठी, पूर्व अध्यक्ष चित्रा व्यास, एससी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक, अध्यक्ष संजय बेनीवाल, किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, अध्यक्ष पप्पू माली, सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश बोयत, पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक विनोद गोठरवाल,ओबीसी मोर्चा महामंत्री बंटी माली व अमन सोनी,आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी, पार्षद सुरेश साहू,दशरथ साहू,सुरेश चौधरी,महावीर राठी, ज्ञान प्रकाश राठी, विनोद विजय, विनोद गोठरवाल,श्रवण साहू सहित सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page