जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन।

केकड़ी 21 अगस्त(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) विद्या भारती संस्थान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के भैया /बहिनों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। आदर्श विद्या मंदिर विजयनगर व नसीराबाद में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता (14 वर्ष व 17 वर्ष) में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
शारीरिक प्रमुख अरविंद कुमार तेली ने बताया, कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा__:
17 वर्षीय खो-खो प्रतियोगिता में भैया और बहिनों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 14 वर्षीय खो-खो प्रतियोगिता में बहिनों ने प्रथम तथा भैयाओ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ब्यावर में आयोजित 14 व 17 वर्षीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विद्यालय के भैयाओ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में बताया, कि विद्यालय द्वारा खिलाड़ियों की विशेष प्रशिक्षण व्यवस्था श्रेष्ठ कोच के द्वारा की जा रही है ।शारीरिक प्रमुख ने बताया, कि खो-खो विजेता टीम प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेयाओं की छबडा जिला बारा तथा बहिनों की चित्तौड़गढ़ में 2 सितंबर 2023 को जाएगी।