राजपूत समाज द्वारा जिला कलेक्टर अजमेर के नाम जिला कलेक्टर केकड़ी को दिया ज्ञापन
केकड़ी 21 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)
श्री राजपूत सभा, जिला इकाई अजमेर के बैनर तले आज सोमवार 21 अगस्त को श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय,अजमेर के नाम केकड़ी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के अनुसार आगामी 24अगस्त 2023 को किसी समाज विशेष द्वारा सम्राट मिहितभोज प्रतिहार को गुर्जर जाति से जोड़ कर निकाली जा रही शोभा यात्रा की अनुमति नहीं देने बाबत व इससे दो समाजों के बीच उत्पन्न होने वाली वैमनस्यता को रोकने बाबत ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में इतिहास को विकृत करने का नया प्रचलन चला है। ऐतिहासिक महापुरुषों की जातियां बदलकर इतिहास को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है। उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के आस पास के क्षेत्र में इस प्रकार की अनेक घटनाएं हुई जहां अलग अलग समाज आमने सामने हुए और कानून व्यवस्था बिगड़ी। लोगों का आपसी प्रेम व सौहार्द भी कम हुआ। इसी कड़ी में राजस्थान जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में यही प्रयास हो रहा है।
ऐतिहासिक तथ्यों का दिया हवाला: अजमेर में आगामी 24 अगस्त को एक समाज विशेष द्वारा रैली निकाली जा रही है। रैली गुज्जर सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार की जयंती के नाम पर निकाली जा रही है जबकि ये सर्वविदित एतिहासिक तथ्य है कि महान सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार क्षत्रिय थे और गुजरात आदि क्षेत्रों पर शासन किया था इसलिए गुर्जर सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार कहलाए। गुर्जर स्थान वाचक है जबकि प्रतिहार जाति है।
कोर्ट के निर्णयों का दिया हवाला: उक्त मामले के ऊपर ग्वालियर हाईकोर्ट (Rahul Sahu vs State WPNo. 2605 / 21 ) व चंडीगढ़ हाईकोर्ट ( Ramkaran Singh and Others vs State of Haryana and Others CMs 12519-CWP 2023 and 12651 CWP-2023 and CWP -15490-2023) ने आदेश जारी करते हुए इस नाम से कोई भी सभा, रैली व मूर्ति स्थापित करने पे रोक लगाई हुई हैं फिर भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजस्थान जैसे शांति प्रिय व आपसी सद्भावना वाले प्रदेश में अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
ज्ञापन के अनुसार इस रैली को लेकर राजपूत समाज में भारी रोष है यदि इस कार्यक्रम को नहीं रोका गया तो प्रदेश में अशांति का माहौल पैदा हो सकता है। अतः ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि इस जुलुस पर पर तुरंत रोक लगाई जावे।
इनकी उपस्थिति में दिया ज्ञापन: अवसर पर श्री क्षत्रीय सभा केकड़ी के श्री शंकर सिंह जी गौड़, श्री मोड़ सिंह जी राणावत, श्री दशरथ सिंह जी भराई, बार असोसिसन अध्यक्ष,भूपेंद्र सिंह जी कोहड़ा,advसुरेंद्र सिंह जी पिपरोली, एडवोकेट ब्रजेंद्र प्रताप सिंह जी सांकरिया,श्री विजयराज सिंह जी जालियां, श्री भगवान सिंह जी देवगांव,श्री सत्यनारायण सिंह जी पिपलाज,विक्रम सिंह नयाबास,राजबहादुर सिंह बिलिया,भानुप्रताप सिंह डोराई आदि सहित कई लोग उपस्थित थे।