मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है,लॉयंस क्लब बना सेवा का माध्यम
केकड़ी 20 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है इसी सोच के साथ लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लायंस भवन पोकी नाड़ी जयपुर रोड मैं 112 रोगियों की जांच कर 53 का ऑपरेशन के लिए चयन किया ।
इनके मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन: समारोह के मुख्य अतिथि मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान केकड़ी के सचिव लायन चंद्र प्रकाश दुबे ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दुनिया में धर्म नहीं है मानव सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने कहा कि एक व्यक्ति को रोशनी देना एक यज्ञ कराने के बराबर है हम सभी को चाहिए की जरूरतमंद मानव की सेवा कर पुण्य प्राप्त करें! समारोह की अध्यक्षता करते हुए लायन अरविंद नाहटा ने सभी का स्वागत किया ! डॉ बृजेश गुप्ता ने आभार प्रकट किया समारोह में मधु दुबे ने कहा कि लायंस क्लब केकड़ी में इस सेवा का कार्य मिश्री लाल दुबे मेमोरियल संस्थान को प्रदान किया इसके लिए आप सभी का साधुवाद ! कोषाध्यक्ष भरत माहेश्वरी, सचिव अनिल बंसल, पूर्व कोषाध्यक्ष विनय पांडेय, उपाध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गर्ग ने सभी का स्वागत किया सभी अतिथियों ने गणेश जी महाराज की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया डीडी फाउंडेशन कोटा से डॉक्टर कीरत सिंधु ने ऑपरेशन होने के लिए 53 मरीजों का चयन किया ।
इनका भी रहा सराहनीय योगदान : कार्यक्रम का संचालन अनिल बंसल ने किया कार्यक्रम में चार्टर सदस्य पदम राटा, विनय कटारिया, अनिल दत्त शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, जगदीश फतेहपुरिया, कंपाउंडर अनिल सुमन, मुकेश मेघवाल, प्रदीप शर्मा, अर्जुन कुशवाहा, नरेंद्र लोधा, लोकेश कुमार शर्मा, गिरिराज, देवराज गुर्जर एवं राम प्रसाद वैष्णव ने सराहनीय सहयोग दिया उपाध्यक्ष कैलाश गर्ग ने बताया कि भर्ती 53 मरीजों को आज ही बस द्वारा कोटा ले जाया गया! इनके ऑपरेशन सोमवार को कोटा में होंगे जिन की सारी व्यवस्था निशुल्क होगी ! निवर्तमान कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या ने बताया कि इस शुभ अवसर पर डॉक्टर रामेश्वर चौधरी द्वारा फिजियोथैरेपी का निशुल्क शिविर लगाया जिसमें 35 रोगियों की फिजियोथेरेपी जांच कर परामर्श प्रदान किया एवं यहां कैंप में 70 मरीजों की शुगर की फ्री जांच कर उचित परामर्श दिया गया