केकड़ी से गए युवा बजरंगीयो ने बाबा बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन कर कमाया धर्म लाभ
केकड़ी 20अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)हिंदूवादी संगठन बजरंग दल केकड़ी के युवा बजरंगीयो ने आज रविवार को बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के दर्शन किए । प्रेषक दिनेश वैष्णव ने एक प्रेस नोट भी जारी किया।
संयोजक ने बताया : यात्रा संयोजक रामअवतार चौधरी ने बताया कि विश्व हिंदु परिषद बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत के द्वारा आयोजित बूढ़ा अमरनाथ यात्रा में केकड़ी बजरंग दल के 10 कार्यकर्ता 17 अगस्त को यात्रा में शामिल हुए थे बाबा बूढा अमरनाथ की यात्रा में भारत के कई राज्यों से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जम्मू पहुंचे थे । बजरंग दल चित्तौड़गढ़ प्रांत के प्रांत सयोजग योगेश रेनवाल ने बताया कि बाबा बूढ़ा अमरनाथ मंदिर जम्मू से लगभग 250 किलोमीटर दूर पुंछ जिले के मंडी शहर में स्थित और हर वर्ष अगस्त महीने में 10 दिन तक बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का आयोजन किया जाता ह जिसमे पूरे भारत वर्ष से बजरंग दल विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ता अलग अलग जत्थे में यात्रा करने जाते ह । सभी यात्री जम्मू के यात्री निवास निवास कार्यालय पर पहुंचते हैं और यहां से रजिस्ट्रेशन करवा के रवाना होते है। यात्रा जम्मू से प्रातः 5 रवाना होती जो सुंदर बनी , राजौरी होते हुए पुंछ जिले के मंडी शहर में स्थित बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के दर्शन करते हैं ।
केकड़ी से यात्रा दल में शामिल केकड़ी बजरंग दल के प्रखंड सयोजक रामवतार चौधरी ने बताया कि केकड़ी बजरंग दल के 10 बजरंगी का एक दल 17 अगस्त को रवाना हुआ था जो आस्था उत्साह और बाबा के जय कारो के साथ आज रविवार को बाबा चट्टानी के दर्शन किए । केकड़ी से इस यात्रा में अजमेर जिला बल उपासना प्रमुख कैलाश साहू ( सिंटू ) , केकड़ी नगर संयोजक गोविंद वैष्णव , बजरंग दल कार्यकर्ता अजय शर्मा ,मुकेश चौधरी , दिनेश वैष्णव , रामवतार माली , पवन माली , प्रमोद वैष्णव , सुरेश सैनी सहित कुल 10 सदस्य यात्रा में शामिल हुए हैं ।