तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा डोर स्टेप प्री काउंसलिंग कैम्प का किया आयोजन
केकड़ी 20 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) रविवार 20 अगस्त को केकड़ी शहर में तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी की ओर से पैनल अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल ने केकड़ी न्यायालय परिसर में अभिभाषक कक्ष केकड़ी में डोर स्टेप प्री काउंसलिंग कैम्प का आयोजन किया गया।
लोक अदालत मे निस्तारण के लिए किया प्रेरित: इस शिविर में अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल द्वारा पक्षकारों को उनके बीच तालुका केकड़ी में विचाराधीन प्रकरणों में आपसी सहमति से राजीनामा के माध्यम समाधान प्रकाश डालते हुए आगामी 9 सितंबर 2023 को केकड़ी में आयोजित लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारित करवाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति सचिव दिनेश कुमार शर्मा ने भी लोक अदालत के फायदे बताए
लोक अदालत का बताया महत्व: इस अवसर पर कैंप में उपस्थित लोगों को लोक अदालत के फायदे बताते हुए कहा कि लोक अदालत में मुकदमा निस्तारित कराने वाले पक्षकारों की न तो हार होती हैं और न ही जीत बल्कि राजीनामा से निस्तारित किए जाते हैं जिससे पक्षकारों का समय और धन दोनो की बचत होती है
यह थे उपस्थित : शिविर में पैनल अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल, सचिव दिनेश कुमार शर्मा और रीडर हाफिज,दिलकुश सहित करीब 30 लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मुकेश गढ़वाल ने किया।