राव चन्द्रसेन जी की 482 वीं जयन्ति समारोह बघेरा में 24 अगस्त को होगा आयोजित

0

बघेरा 19 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) वीर शिरोमणि और राजस्थान की आन बान शान के प्रतीक राव चंद्रसेन राठौड के बलिदान को हमेशा ही याद किया जाता रहा है । उनकी स्मृति में राव चन्द्रसेन स्मृति ट्रस्ट, बान्दनवाड़ा द्वारा राव चन्द्रसेन जयन्ति समारोह का आयोजन केकड़ी जिले के बघेरा कस्बे में आयोजित होगा। 

482 वा जयंती समारोह बघेरा में: इस समारोह के संयोजक वीरभद्र सिंह राठौड़ बघेरा ने बताया कि राष्ट्र के वीर सपूत वीर शिरोमणी मारवाड़ के शासक स्वतंत्रता व स्वाधीनता के पर्याय राव चन्द्रसेन जी की 482 वीं जयन्ति मिति श्रावण सुदी अष्टमी संवत् 2080 तदनुसार 24 अगस्त 2023, गुरुवार बघेरा ठिकाने पर आयोजित होगा।

इनके आतिथ्य में होगा समारोह: ठा. वीरेन्द्र सिंह बान्दनवाड़ा (महामंत्री ट्रस्ट) ने बताया कि यह समारोह सम्माननीय श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ सा ( नेता प्रतिपक्ष राजस्थान ) श्री ओंकार सिंह लखावतसा (पूर्व राज्यसभा सांसद,श्री राजेश्वर सिंह सा.(I.A.S. चेयरमेन राजस्व मण्डल, राज. अजमेर,) श्री लक्ष्मण सिंह वेण्या का बास (संघ प्रमुख श्री क्षत्रिय युवक संघ ) के आतिथ्य में आयोजित होगा। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष राव हरेंद्र सिंह बांदनवाड़ा ने बताया कि राव चन्द्रसेन भारत के उन महान सपूतों में से थे जिन्होने मातृभूमि की रक्षा व स्वाधीनता के लिये अपने शक्तिशाली भाईयों का विरोध, अन्य रियासतों व सामन्तों, जागीरदारों का विरोध, घोर आर्थिक संकट होने पर भी अपने विश्वस्त सहयोगियों के साथ अकबर जैसे शक्तिशाली शासक से जीवन भर मारवाड़ की रक्षा हेतु संघर्षरत रह कर 19 वर्ष के शासनकाल में 19 भीषण लड़ाईयां लड़ी व मुगल सल्तनत को नाकों चने चबा दिये। जिनकी जयन्ति 1991 से निरन्तर विभिन्न गांवो में श्री क्षत्रिय युवक संघ व राव चन्द्रसेन स्मृति ट्रस्ट मनाते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page