जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के तत्वावधान में केकड़ी में जागरूकता केम्पेन का हुआ शुभारंभ

0

केकड़ी 19 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति, केकड़ी द्वारा माननीय किशोर न्याय समिति, राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ” शराब और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम और नवचेतना जीवन कौशल और औषधि शिक्षा सहित सामाजिक रक्षा सेवाओं के लिए सहायता की केंद्रीय क्षेत्र योजना ‘कैम्पेन का शुभारंभ शनिवार दिनांक 19.08.2023 को नगर परिषद केकड़ी के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के कक्षा 09 से 12 तक के करीब 150 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। 

इनके आतिथ्य में हुआ: शिविर को मुख्य अतिथि श्रीमती माया पारीक, सहआचार्य, राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, केकड़ी ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गोविन्दनारायण शर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री संजय शर्मा, श्री रामधन कुम्हार उप प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी, डॉ. राजेश मीणा द्वारा संबोधित किया गया।

नशे से दूर रहने का किया आह्वान: इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती माया पारीक द्वारा विद्यार्थियों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने, जीवन के लिए क्या सही है तथा क्या गलत है, सही चीजों का चुनाव करने तथा गलत चीजों से दूर रहने का आह्वाहन किया तथा श्रीमती पारीक द्वारा विद्यार्थियों को अपने बहुमूल्य जीवन को नशे बचाने तथा अपने आस-पड़ोस में जो भी नशे की गिरफ्त में हों, उनको नशे की लत छोड़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वाहन किया। 

इन्होंने अपने उद्बोधन में कहां:  अवसर पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गोविन्दनारायण शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को एल्कोहल व दग्स से नुकसान के संबंध में विस्तृत जानकारियां दीं। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री संजय शर्मा द्वारा नवचेतना कैसे व जीवन कौशल बालकों के लिए क्यों आवश्यक हैं, इसके संबंध में जानकारियां दी। श्री रामधन कुम्हार, उप प्रधानाचार्य विद्यार्थियों को नशे से दूर कैसे रहें, इस संबंध में जानकारियां दी। डॉ. राजेश मीणा द्वारा विद्यार्थी मादक द्रव्यों की रोकथाम में कैसे मदद कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारियां दी गई।

इन्होंने की शिरकत: इस अवसर पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02, केकड़ी द्वारा अपना बहुमूल्य समय जीवन को बहतर बनाने में तथा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने तथा कोई व्यक्ति नशे की प्रवृत्ति से ग्रसित है तो राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाये जा रहे। विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठाने की सलाह दी। इस अवसर पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, कंकडी सुश्री मर्यादा शर्मा ने विचार व्यक्त किये। शिविर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-01 केकड़ी श्रीमती अम्बिका सोनी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या – 01 श्री रमेश कुमार करोल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या – 02 श्रीमती हिरल मीणा द्वारा भाग लिया गया। 

इनका भी रहा सहयोग: कार्यक्रम को संचालन श्री विष्णु शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, केकड़ी द्वारा किया गया। श्रीमती रंजना पाठक, रिसोर्स पर्सन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग प्रदान किया। अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति श्रीमती कुन्तल जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page