लोहार समाज ने क्षेत्रीय विधायक डॉ रघु शर्मा और जिला कलेक्टर केकड़ी को सोपा ज्ञापन

केकड़ी 18 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) पांचाल (लौहार) केकड़ी जिला ने अध्यक्ष श्री रामलाल लौहार के नेतृत्व में “राज्य लौहकला कौशल विकास बोर्ड ” का गठन करने एव “पांचाल (लौहार) समाज को SBC आरक्षण सूची “में स्थान दिलवाने के लिए डॉ रघु कहा क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री तथा गुजरात प्रभारी ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष रामलाल लोहार ने बताया कि आज समाज बंधुओ ने डॉ रघु शर्मा जी के फ़ार्म हाउस पर समाज के सरवाड़ केकड़ी,सावर,टोडारायसिंह भिनाय से आये समाज बंधुओ ने ज्ञापन सोपा ।ज्ञापन से पूर्व लोगो ने भगवान विश्वकर्मा व माँ त्रिपुरे सुंदरी के जयकारों के साथ रैली निकाली
इनकी उपस्थिति में दिया ज्ञापन: समाज संरक्षक श्री दुर्गा लाल श्री भंवर राजकुमार गोपाल कन्हैया लाल जी ओमजी अशोक लादू बिरदीचंद पुखराज भाग चन्द मदन रामेश्वर धनराज बन्नाराम रामरतन जी दुर्गा लाल जी रामावतार मुकेश घनश्याम मुकेश बजरंग मुरलीधर रामदेव रामनारायण सुरेशकुमार राजकुमार छितर दिनेश दीपक रामलाल राजेन्द्र लादू भंवर लाल रामप्रसाद राधेश्याम रमेश रामपाल श्यामसुंदर शिवराज अन्य लोग उपस्थित थे।
अध्यक्ष रामलाल लोहार ने बताया कि डॉ रघु शर्मा जी ने समाज जनो को पूर्ण विस्वास दिया कि आपकी मागों को मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत राजस्थान सरकार के समक्ष पुरजोर के साथ रखकर बात करूंगा।

जिला कलेक्टर को भी दिया ज्ञापन: इसी क्रम में समाज बंधुओ ने रैली निकलते हुए जिला कलक्टर केकड़ी को भी इन्ही दोनों मागों के लिए भी ज्ञापन दिया।