बघेरा में औलिया बाबा का एक दिवसीय सालाना उर्स विभिन्न आयोजनों के साथ हुआ समापन
बघेरा 17 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) धार्मिक कस्बे बघेरा में कणोज रोड स्थित हजरत चांद उस्मान शाह अल कबीर रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स गुरुवार 17 अगस्त को विभिन्न धार्मिक रस्मो रिवाज के साथ नौजवान उर्स कमेठी के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
इन्होंने बताया कि:नौजवान उर्स कमेठी के प्रवक्ता सिकन्दर अली ने बताया की उर्स की शुरुआत गुरुवार को इमाम चौक से दोपहर 2 बजे गाजे – बाजे के साथ चादर के जुलूस के साथ शुरु हुआ जो सादर बाजार, जाट मोहल्ला, कल्याण मन्दिर , देवगाँव गेट, राजकीय सामुदायक चिकित्सालय के सामने से होते हुए कणोज रोड स्थित बाबा की दरगाह पर पहुंचा और ओलिया बाबा की दरगाह पर पहुंचकर रस्मो रिवाज के साथ चादर चढ़ाई गई।
जगह-जगह हुआ स्वागत:चादर के जुलूस का कस्बे में प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए जगह – जगह स्वागत हुआ और शीतल पेय पिलाकर इस्तकबाल किया गया।
कलंदरों ने दिखाये करतब : जुलुस में बैन्ड ढोल ताशे की स्वर लहरियो ने एक अलग ही शमा बान्ध रखी थी वही बाहर से आये मलंग व शेख चिराग अखाड़ा पुरानी केकड़ी के उस्ताद अल्ताफ हुसैन रंगरेज , मो. इमरान , अब्दुल सलाम, व असरार हुसेन के शागिर्दो ने हैरत अंगेज करतब दिखाकर हर किसी को रोमांचित कर दिया।
बच्चों ने दिखाएं करतब:इस जुलूस में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भी करतब दिखाये जिसे देखकर हर कोई आश्रित चकित था ।इस अवसर पर बाहर से पधारे हुए अनेक जायरीन,मेहमान, कस्बे के समाज बंधु, स्त्री पुरुष महिला एवं बच्चे उपस्थित थे।