केकड़ी नगर पालिका हुई नगर परिषद में क्रमोन्नत अधिसूचना हुई जारी
केकड़ी 17 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) केकड़ी के जिला बनने की खुशी के बाद एक बार फिर से बड़ी राहत देने वाली खबर केकड़ी और आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए है। केकड़ी के विकास में नई इबारत लिखी गई है उसमे एक नया अध्याय और जुड़ गया है।
अधिसूचना हुई जारी:राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग राज. जयपुर द्वारा राज्यपाल की आज्ञा से जारी अधिसूचना क्रमांक: प.10 (न.पा.) (ब.घो.) (कमोन्नत) डीएलबी / 23/3436 दिनांक: 16/8/2023 के तहत बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य में नवीन जिला घोषित करने हेतु जारी अधिसूचना दिनांक 5 अगस्त 2023 के क्रम में किया गया है।
इस अधिनियम के तहत हुआ आदेश जारी:राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 329 सपठित धारा 337 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए, विभागीय अधिसूचना कंमांक 3825 दिनांक 30.04.12 के अन्तर्गत जिला मुख्यालय की नगरीय निकाय एवं अधिसूचना कंमांक 2428 दिनांक 17/07/2023 के द्वारा निर्धारित मानको में शिथिलन, देते हुए आदेश जारी किया है ।
नगर पालिका बनी अब नगर परिषद- राज्य सरकार एतद्द्वारा नगर पालिका केकडी ( जिला केकडी ) को द्वितीय श्रेणी नगर पालिका से नगर परिषद में कमोन्नत किया गया है। जारी आदेश के तहत यह अधिसूचना तुरन्त प्रभाव से प्रभावशील हो गई । केकड़ी नगर पालिका नगर परिषद में क्रमोनित हो गई है। साथ ही केकड़ी नगर परिषद के पहले सभापति होने का अवसर वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू को मिला है