शिक्षक दिवस पर ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह के होंगे आयोजन
(केकड़ी सहित 17 नवीन जिलों के शिक्षकों को रहना पड़ सकता है वंचित)
केकड़ी 09 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) शिक्षा विभाग में अध्ययन-अध्यापन की उत्कृष्ठता में सतत सुधार एवं प्रोत्साहन तथा पात्र शिक्षकों के चयन में सम्पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रत्येक श्रेणी के शिक्षकों को पुरस्कार चयन में समान अवसर प्रदान किए जाने के दृष्टिगत प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन किए जाते है। लेकिन इस बार 17 नवघोषित जिलों के श्रेष्ठ शिक्षकों को इससे वंचित किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने नव घोषित जिलों का गठन कर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिससे अब राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है, 7 अगस्त से ये अस्तित्व में भी आ गए है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 5 सितम्बर को होने वाले शिक्षकों के सम्मान में 33 जिलों के शिक्षकों का ही सम्मान किया जाएगा। जो नवगठित जिले है, उनके श्रेष्ठ शिक्षकों को शायद शिक्षक सम्मान से वंचित रहना पड़ जाए।
राजस्थान शिक्षक संघ युवा के जिलाध्यक्ष लालाराम गुर्जर ने बताया कि आगामी 5 सितम्बर को ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन होंगे, जिसमें राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले के श्रेणीवार 3 शिक्षकों का चयन कर 33 जिलों के 99 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। अगर नवगठित 17 जिलों के शिक्षकों को भी इसमें शामिल किया जाता है तो संख्या 51 और बढ़ जाती और 50 जिलों के 150 शिक्षकों को सम्मानित होने का अवसर मिलता।
उन्होंने बताया कि उक्त समारोह के आयोजन पेटे प्रति ब्लॉक दस हजार रुपये व प्रति जिला एक लाख रुपये की राशि राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल जयपुर द्वारा प्रदान की जाती है। हाल ही में 8 अगस्त को शिक्षा निदेशक कानाराम द्वारा जारी आदेश में 33 जिलों में ही जिला स्तरीय आयोजन की बात कही है। जिसके कारण नव घोषित जिलों में जिला स्तरीय सम्मान समरोह नही हो पाएंगे और केकड़ी सहित सभी अन्य नव घोषित जिलों को यह राशि नही मिलेगी और यहां के श्रेष्ठ शिक्षकों को इससे वंचित रहना पड़ेगा।