मेरी माटी मेरा देशबुधवार 9 अगस्त से आरम्भ हुआ कार्यक्रम

0

सुरजपुरा 9अगस्त। (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) आजादी के महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रंखला मेें बुधवार 9 अगस्त को मेरी माटी मेरा देश की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर आज से कार्यक्रम आरम्भ हुआ। सरवाड़ ब्लॉक युवा संयोजक रामप्रसाद गुर्जर ने बताया कि इस दौरान अमृत वाटिकाओ की स्थापना हुईं। इसमें 75-75 पौधे लगाए हैं। साथ ही मुट्ठी भर माटी लेकर पंचप्रण की शपथ, ध्वजारोहण राष्ट्रीय गान, वीरों का वन्दन (स्वतन्त्राता सेनानी, मातृभूमि की स्वतन्त्राता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को नमन) के कार्यक्रम किए गए। वीरों के वन्दन के लिए नेहरू युवा केन्द्र के युवा संयोजक रामप्रसाद गुर्जर ने भारत माता के वीर सपूतों व वीर जवानों अमर रहे के नारे लगाकर सम्मान। सरवाड़ ब्लॉक के लिए घुघरा घाटी नर्सरी अजमेर से 1600 पौधे लाकर सरवाड़ ब्लॉक की शोकलिया, कल्याणपुरा, हिंगोनिया, स्यार, अजगरा, सातोलाव सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिकाओ का गठन किया गया। गुर्जर ने साथ ही बताया कि पेड़ पौधे से पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा और आमजन को ऑक्सीजन युक्त शुद्ध वातावरण मिलेगा।इस दौरान हिंगोनिया सरपंच घीसालाल कीर ने मेरी माटी मेरा देश की शपत दिलाई। अजगरा सरपंच हरिओम शर्मा ने माटी पूजन कार्यक्रम के महत्व को बताया है। इस दौरान कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र से युवा संयोजक रामप्रसाद गुर्जर, रामावतार कुम्हार ,रणजीत सिंह, शंकर खारोल ,जितेंद्र सिंह विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page