राजस्थान पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आव्हान पर बैठक हुई
केकड़ी 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्थान पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आव्हान पर पिछले दिनों 8 जुलाई 23को सभी जिलों के अघ्यक्ष एवं सचिव से हुई बैठक में राज्य सरकार के द्वारा वैट में किसी प्रकार की कटौती नहीं करने व कम बिक्री के कारण कुल 216पंप पिछले4 सालों में बंद होने के कारण यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया कि 6 जुलाई 23को जोधपुर में संगोष्ठी का आयोजन किया जावे
तथा 2000 डीलरों का लक्ष्य रखा गया क्योंकि जोघपुर संभाग के जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर जिले सर्वाधिक प्रभावित गुजरात से है इसलिए जोधपुर में संगोष्ठी आयोजित कि जावे ताकि मुख्यमंत्री जी तक अपनी बात पहुंचाई जा सके क्योंकि राज्य के 8% मतदाता पंप व उन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के परिवार है लेकिन इसके उपरांत भी कुल 4 बार वित्त विभाग से बैठक आयोजित करने के उपरांत भी कोई वैट कम नहीं हुआ जबकि वैट कम होने के कारण जो राजस्थान का सिरोही जिला 55560किलोलीटर मासिक बेचता था वहां की बिक्री केवल मात्र 18% रही है
इस कारण अब बायोडीजल व अन्य जैसे ट्रांसफार्मर आयल,मिक्स हाईड्रो कार्बन आयल की अवैघ बिक्री होती जबकि हरियाणा हमारे दो जिलों के बाराबर नहीं है फिर भी राजस्थान से 5लाख किलोलीटर अघिक बेचता है इन सबके लिए संगोष्ठी जोधपुर में सुबह 11 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जावेगी जिसमें अब 1737डीलर बंघुओ के पंजीयन हो चुके हैं ।
दूसरा मुद्दा:इसमें दूसरा मुख्य मुद्दा डीलर कमीशन का रखा है क्योंकि पिछले 6 साल से डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं हुई है तथा हनुमानगढ़ में वृहद आगार की स्थापना को लेकर मुख्य मुद्दे हैं ।