स्वीप कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर मतदाताओं को किया जागरूक
केकड़ी 21जुलाई (केकड़ी पुत्रिका न्यूज पोर्टल) मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदाता करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। स्वीप प्रभारी डॉ. विष्णु कुमार तेली ने बताया कि नवमतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाते हुए मतदान करना चाहिए इस के लिए स्वीप कार्यक्रम में ईवीएम, वीवीपेट मशीन का डेमोस्ट्रेशन विधान सभा के प्रत्येक गांव के बूथ स्तर पर किया जा रहा है। इस मौके पर दक्ष प्रशिक्षक गोपाल लाल वैष्णव ने युवा मतदाताओं को ईवीएम के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर गोपाल लाल वैष्णव ने नव मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया तथा युवाओं से आह्वान किया कि वे शत-प्रतिशत मतदान करें साथ ही दिव्यांग, वरिष्ठ मतदाता एवं अन्य मतदाताओं को मतदान करने में मदद करें हमारे देश के लोकतंत्र का मुख्य स्तंभ मतदान है अतः मतदान करना आवश्यक है। इस अवसर पर भाग संख्या 79, 80, 149,75 बूथ के राजकीय विद्यालय मेवदाखुर्द, श्यामपुरा, गोपालपुरा, सांपला,बालापुर, खेड़ी शंकर में ईवीएम प्रदर्शन करके सभी नवमतदाताओं को शपथ दिलाई गई तथा में भारत हूं गीत सुनाया गया। कार्यक्रम में स्वीप दल के सदस्य राकेश कुमार, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित ग्रामीण मौजूद थे।