स्यार में हुआ आयोजित बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम
केकड़ी /बिड़ला 20जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के सहयोग से संचालित एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तहत ग्राम स्यार में बच्चों के साथ बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों की सुरक्षा के मुद्दों पर जोर दिया गया। रणजीत सिंह केशावत ने बताया कि बच्चों के साथ खेल गतिविधि एवं संवाद कर बच्चों को बाल विवाह, बालश्रम,बाल तस्करी एवं यौन शोषण के बारे में विस्तार से जानकारी देकर इनकी रोकथाम के उपाय बताए। बच्चों को अपने सुरक्षा चक्र की समझ बनाई गई। किसी भी प्रकार की नाइंसाफी होने की संभावना या शिकायत होने पर चाइल्ड लाइन 1098, पुलिस एवं प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों आदि को समय पर सूचित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी बच्चों को बाल विवाह रोकथाम की सामूहिक शपथ दिलाई गई। बच्चों ने शपथ पत्र भरकर स्वयं का बाल विवाह नहीं होने का आश्वासन दिया। इस दौरान बच्चों को नियमित शिक्षा और परीक्षा तैयारी के बारे में भी आवश्यक टिप्स दिए गए। कार्यक्रम में विधालय प्रबंधन का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह,रवि शर्मा ने भी सहयोग किया।