पुलिस थाना केकडी शहर की बड़ी कार्यवाही,सुने मकान की चोरी का एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0

केकड़ी 20 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में पुलिस थाना केकडी शहर की बड़ी कार्यवाही की है सुने मकान की चोरी का एक आरोपी को किया गिरफ्तार चुनाराम जाट आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर ने बताया कि दिनांक 07.03.2023 को मोहम्मद कलीम पुत्र अल्लादिया जाती सैयद मुसलमान उम्र 38 साल निवासी न्यू शक्ति कॉलोनी बघेरा रोड केकड़ी पुलिस थाना केकड़ी शहर जिला अजमेर में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी मोहम्मद कलीम पुत्र अल्लादिया निवासी केकड़ी का रहने वाला हूँ प्रार्थी दिनांक 06.03:2023 को रात को 8.00 पीएम पर अपने घर से परिवार सहित अपने पैतृक गांव मालपुरा चला गया था आज दिनांक 07.03.2023 को जब 5.00 pm पर वापस आया तो प्रार्थी ने देखा कि घर के बाहर का ताला गायब है और अंदर सभी सामान बिखरा हुआ पड़ा है प्रार्थी के नगद रुपये चोरी हुये है प्रार्थी को इमरान पुत्र इस्लाम शाह निवासी भट्टा कॉलोनी केकड़ी पर शक हैं।

पुलिस टीम का गठन: पुलिस टीम का गठन किया गया चोरी के खुलासे के लिये खीव सिंह वृतअधिकारीजिला अजमेर के निकटतम सुपरविजन में निम्न टीम का गठन किया गया राजवीरसिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर,मदनलाल , रामराज, राकेश कुमार , राजेन्द्र कुमार ,

वारदात का तरीका व खुलासा- पुलिस थाना केकडी की गठित टीम द्वारा सूचना संकलित करते हुये घटनास्थल के आस पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियो से गहनता से पूछताछ की गई एंव मुखबिर की ईतलानुसार संदिग्ध अभियुक्त ईमरान अली पुत्र इस्लाम शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 22 साल निवासी विनायक नगर भट्टा कोलोनी केकडी पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई अभियुक्त ईमरान अली ने बन्द मकान में घुसकर चोरी करना स्वीकार करने से बाद गहन अनुसन्धान अभियुक्त इमरान अली को गिरफ्तार कर गहनता से अनुसन्धान किया जाकर प्रकरण का माल मशरूका नगद रुपये बरामद किये गये है, अभियुक्त को बाद अनुसन्धान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page