झूलेलाल चालीहो महोत्सव के दौरान झूलेलाल प्रश्नोत्तरी संपन्न

0

केकड़ी 20जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी गुरुद्वारा में गत 16 अगस्त से शुरू हुए चालीस दिवसीय झूलेलाल चालीहो महोत्सव के दौरान कल सायं 5:00 बजे से 8:00 बजे तक झूलेलाल कथा के साथ उसी कथा में से ही झूलेलाल प्रश्नोत्तरी की गई। जिसमें जिसमें समस्त साध संगत में उपस्थित बच्चों ने भाग लेकर सही जवाब देकर उपहार प्राप्त किया।प्रोग्राम के संयोजक राजू भगतानी ने बताया कि सिंधु संस्कृति प्रसार संस्था रजिस्टर्ड जयपुर के संस्थापक गोविंद राम “माया” ने झूलेलाल जी की कथा का वाचन कर उसी में से सवाल पूछे जिसमें समाज के बच्चों ने सही जवाब देकर हाथों पुरस्कार प्राप्त किया इस प्रश्नोत्तरी में 25 सवाल पूछे गए जिसमें से बच्चों ने 24 सवालों के सही जवाब दिए।कार्यक्रम के पश्चात गोविन्द राम “माया” ने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए बताया कि बड़ा ही विकट समय आ गया है आजकल की युवा पीढ़ी,छोटे बच्चे सोशल मीडिया में अपना अधिकांश समय ख़राब कर रहे हैं उन्हें अपनी संस्कृति का अपने धर्म के संतो महापुरुषों की जीवनी के बारे में कुछ भी पता नहीं है इसीलिए यह जागृति अभियान चलाया गया है जिसमें धर्म के संतो महापुरुषों की कथाएं सुना कर उसी में से सवाल पूछे जा रहे हैं ताकि बच्चे अपने धर्म,संस्कृति की ओर भी आकर्षित होकर समझ प्राप्त कर सकेइस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जय महाराज संयोजक राजू भगतानी के नेतृत्व में समस्त झूलेलाल मंडली के सेवादार,सिंधी भ्रात्रि मंडल अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी के साथ समस्त सदस्यों ने सिन्धी महिला मंडल की ओर से ईश्वरी होतचंदानी, सावित्री हरवानी,रेखा पमनानी,भारती सेवकरामानी,मीना बजाज वर्षा आहूजा,लता पमनानी आदि ने भरपूर सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page