राजस्थान की भ्रष्ट युवा दलित महिला किसान विरोधी सरकार को आम जनता के बीच में बेनकाब करें- भूतड़ा

केकड़ी20जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल ) भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार *नही सहेगा राजस्थान* अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी केकड़ी विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक भाजपा अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र विनायका केकड़ी प्रधान होनहार सिंह,जिला सह संयोजक राव वीरभद्र सिंह,जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, सतनारायण गुर्जर कालूराम फौजी, महेश शर्मा, रामेश्वर गोस्वामी, प्यारेलाल खींची विधानसभा संयोजक भागचंद चौधरी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा कि अब नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रदेश में जिला नेतृत्व द्वारा जो हमें कार्यक्रम दिए जा रहे हैं हम सभी को उनको पूर्ण मनोयोग से सफल बनाना है वह घर-घर तक कांग्रेस सरकार के काले कारनामे को पहुंचा कर जनता में अलख जगानी है,जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर राजस्थान लोक सेवा आयोग को भष्टाचार का अड्डा बनाने वाली व भस्ट्राचारियो को सरंक्षण देने वाली गहलोत सरकार के खिलाफ आज युवाओं के विशाल जनसैलाब से उठी हुंकार ने इस अकर्मण्य सरकार को हिला रख दिया इस से बौखलाई गहलोत सरकार ने युवाओ पर बर्बता से जो लाठियां बरसाई उस से कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है।इस उमड़े जन सैलाब ने कोंग्रेस सरकार को चेता दिया है अब आर-पार की लड़ाई में महाभस्ट्राचार में लिप्त कोंग्रेसियो की सरकार को नहीं सहेगा राजस्थान।भूतड़ा ने कहा कि हमे सम्पूर्ण पखवाड़ा के दौरान कॉंग्रेस सरकार के कुशासन,जंगलराज,भस्टाचार, तुष्टिकरण, किसान बदहाली,महिला असुरक्षा, युवा बेरोजगारी ओर पिछडो पर अत्याचार के इन 8 मुद्धो को लेकर जनता के समक्ष विभिन्न माध्यमो के जरिये उठाना है।इस हेतु हमे धरना,पद यात्रा,घर-घर सरकार के फेल कार्ड वितरण करना,चौपाल लगाना,हर विधानसभा में सरकार के खिलाफ एफ.आई.आर.केम्प लगाना,वाहन रैली सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे व आगामी 1 अगस्त को जयपुर में शासन सचिवालय का घेराव कर कुंभकर्णी नींद में सोई भ्रष्ट व युवा -किसान- महिला- दलित विरोधी इस सरकार को आम जनता के बीच में बेनकाब किया जाएगा जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी ने आभार व्यक्त किया। बैठक में रामबाबू सागरिया,कमल सांखला, महावीर साहू, अमराव सिंह, महावीर सेन, ललिता बारेठ इंद्र नारायण गुर्जर गिरधर सिंह छाबढ़िया, हनुमान धाकड़,रोहन राठी,धनराज नायक प्रीतम जैन धनराज चौधरी धनराज कच्छावा रोहन राठी कमल सांखला,नारायण प्रजापत शिव प्रकाश आचार्य नासिर मंसूरी कल्याण सिंह सोलंकी, पवन साहू, योगराज सिंह,महेश नायक ललित चौधरी,नंदलाल खटीक महेंद्र खटीक, राकेश शर्मा, मनोज शर्मा,आदित्य शर्मा,राज राजेस्वर व्यास,विनोद गोठरवाल,अमन चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।