शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से चला स्वीप रथ पंहुचा सरवाड़ क्षेत्र के गांवों में
केकड़ी 19 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर आमजन को जागरूक करने के मकसद से चलाये गए स्वीप रथ
आज बुधवार 19 जुलाई 2023 को प्रातः 9: 00 बजे स्वीप रथ केकड़ी से रवाना होकर विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के पंचायत समिति सरवाड़ के गांवों सरसड़ी ,रामपाली बालियां ,जालिया-3, सुपा ,सापला-बुथ नं-148,90,73, 74,75,76, 77,78 मै पहुंचा ।
स्वीप प्रभारी डॉ विष्णु कुमार तेली ने बताया की नवमतदाताओ को ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाते हुए मतदान करना चाहिए इस हेतु स्वीप कार्यक्रम में ईवीएम वीवीपेट मशीन का डेमोस्ट्रेशन विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के प्रत्येक गांव के बूथ संख्या अनुसार सभी विद्यालयों एवम् कॉलेज में किया जा रहा हे ताकि सभी नवमतदाता एवम् अन्य सभी व्यक्तियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी हो सके।
दक्ष प्रशिक्षक गोपाल लाल वैष्णव,ने युवा मतदाताओं को ईवीएम के बारे में विस्तार से समझाया था धीरेंद्र कुमार ने नव मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया तथा युवाओं से आह्वान किया कि वे शत-प्रतिशत मतदान करें साथ ही दिव्यांग, वरिष्ठ मतदाता एवं अन्य मतदाताओं को मतदान करने में मदद करें हमारे देश के लोकतंत्र का मुख्य स्तंभ मतदान है अतः मतदान करना परम आवश्यक है इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे सभी नवमतदाताओं को शपथ दिलाई गई तथा “में भारत हूं”गीत सुनाया गया ।
कार्यक्रमों में स्वीप टीम सदस्य , गार्ड राकेश कुमार क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर, संबंधित बुथ के बीएलओ एवम् संस्था के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ गण उपस्थित रहे ।