लोक कलाकार जगायेगें बाल विवाह रोकथाम की अलख
केकडी 19 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के सहयोग से संचालित एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तहत सरवाड़ ब्लॉक में लोक कलाकारों के साथ संपर्क कर उनसे बाल विवाह रोकथाम शपथ पत्र भरवाकर गांवों में बाल विवाह रोकथाम की अलख जगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रणजीत सिंह ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत हिंगोनिया,बिलावटियाखेडा, मानपुरा,स्यार,सरसुंदा, हिंगतडां, गोयला, खिरीयां बिड़ला आदि गांवों में बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम किए गए हैं। ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों,बच्चों के साथ बाल अधिकार, संरक्षण आदि पर चर्चा करके उन्हें बच्चों की शिक्षा पर जोर देने के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों को निश्चित आयु के पश्चात विवाह बंधन में बांधने के उनसे शपथ पत्र भरवाकर एक मुहिम जारी है। संस्था की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विभिन्न लोक कलाकारों के राज्य सरकार की मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए आवेदन तैयार कर उनका रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी कलाकारों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपनी अपनी कला के माध्यम से लोगों को बाल अधिकार संरक्षण तथा बाल विवाह रोकथाम के लिए यथासंभव प्रयास करें। शपथ पत्र भरने में बच्चे गंभीरता दिखा रहे हैं। महिला कल्याण मंडल संस्था का मानना है कि शपथ पत्र भरने से लोगों की मानसिकता पर सकारात्मक प्रभाव जरूर पड़ेगा। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत अब तक लगभग 600 से अधिक लोगों के शपथ पत्र भरवाए जा चुके हैं। इस अभियान में सरपंच, आंगनबाड़ी टीम,शिक्षक , युवा मंडल सदस्य,राजीविका स्वयं सहायता समूह सदस्य आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा है।