विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल केकडी की सदस्याएं चौका लेकर सम्मेद शिखर की यात्रा पर हुए रवाना

केकड़ी 18 जुलाई (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)जैन धर्म के अनुयायियों की आस्था का केंद्र सम्मेद शिखर की तीर्थ यात्रा के लिए आज कस्बे में विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल केकडी की सदस्याएं चौका लेकर रवाना हुए इस अवसर पर नेमिनाथ मंदिर समाज के अध्यक्ष शांतिलाल जैन, मंत्री विनय कुमार जैन,रमेश राँटा, पारस जैनमोबाइल,कंवरपाल जैन ने महिला मंडल की सदस्याओं का तिलक, माला से अभिनंदन किया व सकुशल तीर्थ यात्रा की कामना की ।
अध्यक्ष चन्द्रकला जैन ने बताया कि गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी ससंघ का चातुर्मास पावन भूमि सम्मेद शिखर में हो रहा है,महिला मंडल केकड़ी द्वारा 15 दिन तक चौका लगाया जाएगा व 20 जुलाई को गणिनी आर्यिका विज्ञमति माताजी की जन्मजयंती धूमधाम से मनाई जाएगी । उन्होंंने कहा कि इस तीर्थ यात्रा से सम्मेद शिखर में विराजमान आचार्य वैराग्यनंदी महाराज व आर्यिका कमल श्री माताजी ससंघ की वैयावृत्ति करने का भी सौभाग्य मिलेगा ।